मरीजों की सुध लेने अस्पताल पहुंचे समाजसेवी

राजगांगपुर ब्लाक के कुटनिया पंचायत के चमरापाड़ा गांव में शादी की

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 11:03 PM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 06:38 AM (IST)
मरीजों की सुध लेने अस्पताल पहुंचे समाजसेवी
मरीजों की सुध लेने अस्पताल पहुंचे समाजसेवी

संवाद सूत्र, राजगांगपुर: राजगांगपुर ब्लाक के कुटनिया पंचायत के चमरापाड़ा गांव में शादी की दावत में बूंदी खाने व शर्बत पीने से बीमार पड़े लोगों की सुध लेने के लिए सरकारी अस्पताल में तमाम नेता व समाजसेवी पहुंचे। इन्होंने मरीजों के इलाज में मदद के साथ दवा, इंजेक्शन, खाद्य सामग्री व अन्य जयरी सामन की भी व्यवस्था की। साथ ही सभी से मिलकर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की।

घटना की सूचना मिलने के बाद समाजसेवी व बीजद अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश महासचिव सोहेब आलम अस्पताल पहुंचे। उस समय बीमार लोग लगातार उल्टी कर रहे थे ऐसे में उन्होंने 30 प्लास्टिक टब की व्यवस्था कराई। इसके अलावा ओआरएस सहित अन्य जरूरी दवा बाहर से मंगाने, फर्श पर लेटे मरीजों व उनके परिजनों के लिए दरी, चादर के साथ खाद्य सामग्री की भी व्यवस्था की गई। आलम रात करीब 12 बजे तक वहीं जमे रहे। मसूद अमन सहित ह्यूमन राइट के मो. अजहर ,मो. नौशाद भी थे। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. सीएस राजन एक्का भी वहां पहुंचे तथा डॉक्टरों से मिलकर बीमारों का हालचाल जाना। जिसमें उन्होंने स्वयं भी कई बीमारों की जांच की। यहां बीमारों की सुध लेने सुंदरगढ लोकसभा से बीजद की प्रत्याशी सुनीता बिस्वाल, समाजसेवी मंजीत सिंह सलूजा भी पहुंचे थे।

chat bot
आपका साथी