आज से 26 तक लाइंग पंचायत शट डाउन

लाइंग पंचायत में 22 अप्रैल की सुबह 6 बजे से 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक शट डाउन घोषित किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 07:50 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 07:50 AM (IST)
आज से 26 तक लाइंग पंचायत शट डाउन
आज से 26 तक लाइंग पंचायत शट डाउन

संसू, राजगांगपुर : लाइंग पंचायत में 22 अप्रैल की सुबह 6 बजे से 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक शट डाउन घोषित किया गया है। सरपंच की ओर से इसकी घोषणा की गई है। इस संबंध में सरपंच की ओर से कहा गया है कि लाइंग तथा इसके आसपास के पंचायतों में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। शट डाउन के दौरान अगर कोई व्यक्ति किसी जरूरी काम से निकलता है तो उसे मास्क पहनकर निकलना होगा। सभी से शारीरिक दूरी का पालन करने एवं जरूरी काम होने पर ही घर से निकलने का अनुरोध किया गया है। धरणीधर हाईस्कूल मैदान में लगेगा बणई साप्ताहिक बाजार : कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बणई साप्ताहिक बाजार को 22 अप्रैल से राजा धरनीधर हाईस्कूल मैदान में लगाने का निर्णय लिया गया है। यहां बाजार सुबह सात से 11 बजे तक लगेगा। उपजिलापाल प्रदीप डांग ने इसके लिए आदेश जारी किए हैं तथा बाजार में आने वाले सभी लोगों से शारीरिक दूरी का पालन करने, मास्क लगना अनिवार्य होने की बात कही है। उन्होंने इसका उल्लंघन करते पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। बाजार में केवल साग सब्जी, फल, मांस मछली की ही बिक्री हो सकेगी। इसके अलावा दूसरा कोई सामान यहां नहीं बेचा जाएगा। बणई के व्यवसायी ही बैठ सकेंगे। बाहर के व्यवसायियों को यहां आकर कारोबार करने की अनुमति नहीं होगी।

दांडजमीरा पंचायत तीन दिन के लिए शटडाउन : बड़गांव ब्लाक के दांड जमीरा पंचायत में कोरोना मरीज पाए जाने के बाद सरपंच सरिता लकड़ा ने पंचायत क्षेत्र के सभी राजस्व गांव को तीन दिन के लिए शटडाउन करने की घोषणा की है। तीन दिनों तक इलाके के सभी दुकान बाजार बंद रखे जाएंगे। इस दौरान केवल अत्यावश्यक सामग्री की दुकानें ही खुली रहेंगी। कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन होने तथा संक्रमण तेजी से बढ़ने के कारण ब्लाक क्षेत्र के सरपंचों की ओर से यह कदम उठाया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर इसकी अवधि 23 अप्रैल से आगे भी बढ़ाई जा सकती है।

chat bot
आपका साथी