जेएसडब्ल्यू सीमेंट कंपनी ने चार गांवों में लगाई 20 सोलर लाइट

जेएसडब्ल्यू सीमेंट कुतरा की ओर से सीएसआर के तहत आसपास के गांवों में शिक्षा स्वास्थ्य आदि विभिन्न सुविधाएं मुहैया की जा रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 07:05 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 07:05 PM (IST)
जेएसडब्ल्यू सीमेंट कंपनी ने चार गांवों में लगाई 20 सोलर लाइट
जेएसडब्ल्यू सीमेंट कंपनी ने चार गांवों में लगाई 20 सोलर लाइट

संसू, राजगांगपुर : जेएसडब्ल्यू सीमेंट, कुतरा की ओर से सीएसआर के तहत आसपास के गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य आदि विभिन्न सुविधाएं मुहैया की जा रही हैं। इसी क्रम में कंपनी की ओर से शनिवार को क्षेत्र के चार गांव के लोगों को अंधेरे से निजात दिलायी गई। कंपनी की ओर से इन गांवों को जोड़ने वाली सड़कों पर कुल 20 सोलर लाइट लगाई गई हैं। अब यहां रहने वाले लोगों के साथ-साथ बाहर से रात में आने वाले लोगों को भी अंधकार की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। इन सोलर लाइट का उद्घाटन प्लांट हेड अनिल मिश्रा ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कंपनी का उद्देश्य सौर ऊर्जा के माध्यम से समुदाय को रोशन करना है। ग्रामीणों ने अपने गांव की सड़कों पर जिस जगह शाम होते ही अंधेरा छा जाता है उस जगह पर ग्राम समिति के अनुरोध के साथ कंपनी से प्रकाश की व्यवस्था करने का आग्रह किया था। ग्रामीणों के अनुरोध पर गांव में चिन्हित अंधेरे स्थानों में बीस अ‌र्द्ध स्वचालित 30 वाट सौर स्ट्रीट लाइट लगाई गई है। इससे चार गांव के करीब 1500 लोगों को रात में आवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि कंपनी की ओर से आसपास के गांवों को समुचित सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। कंपनी इसके प्रति कटिबद्ध है। लोग अपनी समस्या से हमें अवगत कराएं, यथासंभव मदद की जाएगी। ग्रामीणों ने इसके लिए कंपनी के प्रति आभार प्रकट किया है। कार्यक्रम में माइनिग हेड सुभरांत प्रधान सहित सीएसआर विभाग के हेड संग्राम केसरी राउत मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी