सुंदरगढ़ में रिश्वत लेते वेस्को का जेई निगरानी विभाग के हत्थे चढ़ा

सबडेगा में एक कनीय अभियंता को निगरानी विभाग ने रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 05:24 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 05:24 AM (IST)
सुंदरगढ़ में रिश्वत लेते वेस्को का जेई निगरानी विभाग के हत्थे चढ़ा
सुंदरगढ़ में रिश्वत लेते वेस्को का जेई निगरानी विभाग के हत्थे चढ़ा

संवाद सूत्र, सुंदरगढ़ : सबडेगा में एक कनीय अभियंता को निगरानी विभाग ने रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। निगरानी डीएसपी बीके नायक के अनुसार सबडेगा प्रखंड के मनसिद पड़ा, टांगरगांव निवासी संजीव डुंगडुंग के आरोप पत्र पर यह कार्रवाई की गई है।

बताया गया है कि संजीव के मोहल्ले का ट्रांसफार्मर काफी समय से खराब पड़ा है। इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वेस्को के कर्मचारियों से कई बार शिकायत करने के बावजूद ट्रांसफार्मर की मरम्मत नहीं की जा रही थी। संजीव ने कनीय अभियंता जशोबंत नारायण देव से मदद का अनुरोध किया। उसने नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए 15 हजार रुपये की मांग की। इतनी बड़ी रकम देने में ग्रामीणों ने असमर्थता जताई तो ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया। हताश होकर संजीव डुंगडुंग ने निगरानी विभाग में शिकायत अर्जी दी। निगरानी विभाग की योजना के अनुसार संजीव ने जेई जशोबंत नारायण देव को रिश्वत के पैसे देने की हामी भरी। जेई देव के कहे अनुसार शुक्रवार को करमडीही ग्रिड में संजीव ने उससे मिलकर रिश्वत के 15 हजार दिए। उसी समय वहां घात लगाये निगरानी विभाग के अधिकारियों ने आरोपित जेई को रुपये के साथ रंगेहाथ दबोच लिया। राउरकेला में बड़ी मात्रा में देसी-विदेशी शराब के साथ नौ कारोबारी गिरफ्तार आबकारी विभाग, राउरकेला की ओर से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की गई एवं बड़ी मात्रा में देसी-विदेशी शराब के साथ नौ कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया। सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आबकारी विभाग की टीम ने मधुसूदनपाली, बागबुड़ी बस्ती, बंडामुंडा आदि क्षेत्रों में छापेमारी कर 21 केन बियर, 45 बोतल विदेशी शराब, 327 लीटर देसी शराब, 2400 किलो महुआ जावा जब्त किया।

chat bot
आपका साथी