मोबाइल वैन के जरिये की जा रही कोरोना की जांच

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर मोबाइल वैन के जरिये गुरुवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 06:27 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 06:27 AM (IST)
मोबाइल वैन के जरिये की जा रही कोरोना की जांच
मोबाइल वैन के जरिये की जा रही कोरोना की जांच

संसू, राजगांगपुर : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर मोबाइल वैन के जरिये गुरुवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराई गई। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या और जांच केंद्रों पर बढ़ते दबाव को कम करने के मकसद से राजगांगपुर सरकारी अस्पताल की ओर से यह कदम उठाया गया है। इसके लिए साप्ताहिक बाजार के सामने टाउन यूपी स्कूल में बुधवार को कोविड परीक्षण केंद्र खोला गया। वहीं, गुरुवार से तीन मोबाइल वैन के माध्यम से कोविड टेस्ट की सुविधा शहर के लोगों को मुहैया कराई जा रही है। इसके तहत टाउन यूपी स्कूल, वार्ड नंबर 17 के स्टेशन पाड़ा, वार्ड नंबर आठ के लिपलोई सहित वार्ड नंबर पांच स्थित कल्याण मंडप में लोगों की कोरोना जांच की गई। शुक्रवार को कोरोना की एंटीजेन जांच मोबाइल वैन के द्वारा वार्ड नंबर एक के टाउन यूपी स्कूल, वार्ड नंबर 18 मास्टर कालोनी, बजरंग मंदिर, वार्ड नंबर 6 स्थित बगीचा पाड़ा ,गांधी चौक सहित वार्ड नंबर 12 स्थित मिशन हाता में लोगों की जांच की जाएगी। गुरुवार से शुरू हुई मोबाइल वैन सेवा शहर के हर वार्ड में घर-घर तक पहुंचकर लोगों की कोरोना जांच करेगी। रघुनाथ युवक संघ ने मनाई पंडित रघुनाथ मुर्मू की जयंती : रघुगढ़ युवक संघ की ओर से नया डेरा स्थित रघुनाथ ग्राम में संथाली लिपि के श्रष्टा पंडित रघुनाथ मुर्मू की 116वीं जयंती मनायी गई। कोरोना प्रतिबंध के बीच संघ की ओर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए इसका आयोजन किया गया। संघ के अध्यक्ष भीमचरण मुर्मू की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सदस्य शामिल हुए। वारिशा मरांडी ने सरना धर्म का पताका फहराया। परशुराम माझी एवं दुबराज हेम्ब्रम ने पारंपरिक पूजा पाठ संपन्न कराया। इस मौके पर रघुनाथ मुर्मू के जीवन आदर्श तथा समाज संगठित एवं शिक्षित बनाने में उनके योगदान पर प्रकाश डाला गया। अन्य लोगों में युवक संघ के सचिव रामई मरांडी, सत्यनारायण माझी, पूर्व मुखिया धान मरांडी, दसमत हांसदा, परेश माझी, परशुराम टुडू, मोहन बेसरा, धनइ माझी, ब्रजमोहन किस्कू, सदानंद किस्कू समेत अन्य लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी