होप स्कूल में मना वार्षिक खेल दिवस

डालमिया सीमेंट के ईडी चेतन श्रीवास्तव की मौजूदगी में होप स्कूल में दिव्यांग दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 07:19 AM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 07:19 AM (IST)
होप स्कूल में मना वार्षिक खेल दिवस
होप स्कूल में मना वार्षिक खेल दिवस

संसू, राजगांगपुर : डालमिया सीमेंट के ईडी चेतन श्रीवास्तव की मौजूदगी में होप स्कूल में दिव्यांग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि शशांक शेखर बेहूरा ने कहा, विकलांग बच्चे भी आज कई जगहों पर अच्छा प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन कर रहे हैं, चाहे वो पैरा ओलिंपिक हो या दिव्यांग क्रिकेटर। अन्य अतिथि में लीना और डॉ सरोजिनी साहू प्रमुख मौजूद रहीं। होप के अध्यक्ष दलविदर सिंह भंगू की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में चेतन श्रीवास्तव ने झंडा फहरा कर वार्षिक खेलकूद का शुभारंभ किया। दिव्यांग बच्चों की आशाओं को पाकर उन्होंने खुशी जताई तथा उनके उत्थान के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम में श्रद्धा एनजीओ राउरकेला के बच्चे भी शामिल हुए। इस दौरान खेल का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अतिथियों के द्वारा विजेता प्रतिभागियों समेत सभी को सांत्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। उपाध्यक्ष एल पाणिग्रही, सचिव आशीर्वाद सामल की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या अभिभावक शामिल थे। रानी कमलापति स्टेशन के लिए गोंड समाज ने जताया आभार : सोलहवें क्षेत्रीय गोंड सांस्कृतिक सोसायटी के प्रतिनिधिमंडल ने मध्य प्रदेश के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम गोंड समुदाय की रानी कमलापति के नाम पर रखने के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया गया है। बणई अनुमंडल अंतर्गत खुंटगांव क्षेत्र के सदस्यों द्वारा सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम धन्यवाद पत्र भेजा गया है। प्रधानमंत्री को भेजे गए धन्यवाद पत्र में कहा गया है कि रानी कमलापति सोलहवें क्षेत्रीय गोंड समाज के लिए आदर्श हैं और भावनाओं का केंद्र भी हैं। कई वर्षों तक उनके बलिदान और तपस्या को शासन द्वारा तिरस्कृत किया गया। आजादी के 75 साल बाद भी उनका साहस, बलिदान और प्रतिबद्धता चर्चा में बनी रही। रानी कमलापति एक आदिवासी मुखिया थीं। चुनी हुई सरकारों ने उनकी उपेक्षा की। वर्तमान केंद्र सरकार को रानी कमलापति की महानता का एहसास होने और उनके नाम पर एक रेलवे स्टेशन का नामकरण करने से रानी कमलापति के प्रतिभाशाली लोगों का लोचन आना संभव हो पाया है। गोंड समाज के सदस्य चुडामणि महापात्र, गुरुचरण चरड़िया, कार्तिक नायक, राजेश बड़ा नायक, तपन कुमुरा ने इस पर आभार प्रकट किया है।

chat bot
आपका साथी