जिलापाल ने बेटी अनुपात बढ़ाने पर दिया जोर

सुंदरगढ़ जिलापाल निखिल पवन कल्याण की अध्यक्षता में गुरुवार सुबह लिग भेदभाव अधिनियम 1994 के तहत सलाहकार और टास्क फोर्स की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 08:34 AM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 08:34 AM (IST)
जिलापाल ने बेटी अनुपात बढ़ाने पर दिया जोर
जिलापाल ने बेटी अनुपात बढ़ाने पर दिया जोर

संसू, राउरकेला : सुंदरगढ़ जिलापाल निखिल पवन कल्याण की अध्यक्षता में गुरुवार सुबह लिग भेदभाव अधिनियम 1994 के तहत सलाहकार और टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक के दौरान, जिलापाल ने लड़कियों के अनुपात को बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया और सुझाव दिया कि जिले के सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों की नियमित निगरानी की जाए। इसके साथ ही लिग भेदभाव अधिनियम के संबंध में व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम को हाथ में लेने का सुझाव दिया। जिला मुख्य चिकित्सा व जन स्वास्थ्य अधिकारी डा. सरोज कुमार मिश्र ने एक नए अल्ट्रा साउंड सेंटर का पंजीकरण और तीन अल्ट्रासाउंड केंद्रों के नवीनीकरण की रिपोर्ट प्रस्तुत की और विस्तृत चर्चा के बाद केंद्रों का पंजीकरण और नवीनीकरण किया गया। अपर लोक स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण) डा. शक्ति प्रसाद पाढ़ी ने लिग निर्धारण अधिनियम के तहत विभिन्न जानकारियां दीं। समाज कल्याण अधिकारी, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी, डीपीएम, एनएचएम उपस्थित थे। चक्रवात जवाद को लेकर 95 ट्रेनें रद : चक्रवात जवाद से मुकाबला करने के लिए सरकार की तरफ से हर संभव प्रयास शुरू हो गए हैं। इसी के तहत एहतियात के तौर पर 95 मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेन की सेवाएं रद कर दी गई हैं। तीन एवं 4 दिसंबर के लिए पूर्वतट रेलवे ने इन 95 ट्रेनों की सेवा का रद किया है। चक्रवात को लेकर मौसम विभाग की तरफ से किए गए आकलन को ध्यान में रखते हुए पूर्वतट रेलवे की तरफ से यह सूचना दी गई है। पुरी-गुणपुर, भुवनेश्वर-रामेश्वरम, हावड़ा-मैसूर, भुवनेश्वर-सिकंदराबाद, विशाखापत्तनम-रायगड़ा ट्रेन को रद किया गया है। संभावित चक्रवात के कारण यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूर्वतट रेलवे की तरफ कदम उठाए जाने की जानकारी ट्वीट कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी