शाम होते ही सज जाती है नशेड़ियों की महफिल

शहर के विभिन्न सुनसान जगहों पर प्रत्येक दिन शाम ढलते ही नशेड़ियों की महफिल सजने लगती है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 09:21 AM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 09:21 AM (IST)
शाम होते ही सज जाती है नशेड़ियों की महफिल
शाम होते ही सज जाती है नशेड़ियों की महफिल

संसू, राजगांगपुर : शहर के विभिन्न सुनसान जगहों पर प्रत्येक दिन शाम ढलते ही नशेड़ियों की महफिल सजने लगती है। इन जगहों को सुरक्षित मानकर यहां प्रतिदिन शाम को नशेड़ियों एवं असमाजिक तत्व जमघट लगाते हैं। शहर के बीचों बीच फुटबॉल मैदान, रानी बांध स्थित बिरसा मुंडा मैदान, धागा मिल, बंद पड़ी कृष्णा रोलिंग मिल के सामने, गोपबंधु हाई स्कूल मैदान सहित बाबा तालाब, होशियारी तालाब के पास, लिपलोई नदी समीप, सुरडी केनाल मार्ग समीप गांजा, चरस, शराब के शौकीनों की महफिलें देर रात गए तक चलती हैं। कई बार स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी थाना में दी है पर अबतक ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने से इन नशोड़ियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि शराब पीने के बाद खाली बोतल फेंकना भी मुनासिब नहीं समझते है। कई बार देखा गया है कि इन स्थानों पर देर रात गए तक पार्टी का दौर चलता है और पार्टी खत्म होने के बाद बोतलों को इधर उधर फैंक देते हैं। फुटबॉल मैदान, बिरसा मुंडा मैदान, गोपबंधू हाई स्कूल मैदान गंदगी से पटा रहता है। जिससे सुबह शाम मार्निंग वाक करने आए लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

वहीं, पुलिस शहर के मुख्य मार्ग पर ही गश्ती करते रह जाती है जिसका फायदा नशेड़ी उठा रहे हैं। इन स्थानों पर नशे में धुत होकर युवकों द्वारा गाली गलौज एवं दु‌र्व्यवहार की घटना अक्सर होते रहती है। अभी महीने भर पहले पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर नशेड़ियों सहित चोरी, छिनतई करने वालों को पकड़कर जेल भेजा था। कुछ दिनों तक शांत होने के बाद अब धीरे धीरे फिर से यह नशेड़ी शहर के एकांत जगहों पर अपना अड्डा जमा रहे है। पुलिस की मुस्तैदी के बावजूद शहर के विभिन्न स्थानों पर नशे का अवैध कारोबार चल रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि गांजा, चरस, टर्की कहां से लाया जाता है और इन कारोबारियों को संरक्षण में किन किन लोगो का हाथ रहता है, ये एक उच्च स्तरीय जांच का विषय है।

शहर के लोगों की मांग है कि एक बार फिर से पुलिस प्रशासन को इन नशेड़ियों नकेल कसना चाहिए ताकि उनका मनोबल बढ़े नहीं।

chat bot
आपका साथी