हरिश्चंद्र योजना में 20 हजार व नौकरी के नाम ठगी

सुंदरगढ़ जिले के बड़गांव थाना अंतर्गत बरंगाकछार गांव में लोगों को हरिश्चंद्र योजना में 20 हजार रुपये तथा परिवार के सदस्य को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले सुंदरगढ़ के सीताराम बेहरा को ग्रामीणों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 07:54 PM (IST) Updated:Thu, 09 Apr 2020 06:22 AM (IST)
हरिश्चंद्र योजना में 20 हजार व नौकरी के नाम ठगी
हरिश्चंद्र योजना में 20 हजार व नौकरी के नाम ठगी

 जागरण संवाददाता, राउरकेला : सुंदरगढ़ जिले के बड़गांव थाना अंतर्गत बरंगाकछार गांव में लोगों को हरिश्चंद्र योजना में 20 हजार रुपये तथा परिवार के सदस्य को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले सुंदरगढ़ के सीताराम बेहरा को ग्रामीणों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। सुंदरगढ़ निवासी 56 वर्षीय सीताराम बेहरा मंगलवार की शाम करीब आठ बजे बरंगाकछार गांव गया था। वह लोगों को हरिश्चंद्र योजना में  20 हजार रुपये दिलाने तथा परिवार के सदस्य को नौकरी के नाम पर रुपये मांग रहा था। इससे पहले वह गांव के स्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर में जाकर भी लोगों से रुपये मांगे थे। इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित सीताराम को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले वह सुंदरगढ़ में अपने को श्रम अधिकारी बताकर लोगों से ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

सबडेगा, बालीशकरा एवं करम डीह में ईट भट्ठा मालिकों को धमकाने और वसूली के आरोप में भी वह जेल जा चुका है। पुलिस द्वारा उसकी स्कूटी को जप्त किया गया है तथा धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

तीन जुआरी गिरफ्तार, 1770 रुपये समेत पांच बाइक जब्त

ब्रजराजनगर में लॉक डाउन के समय इलाके के लोगों में जुआ खेलने की प्रवृत्ति बढ़ गई है। इसकी सूचना मिलने पर एसडीपीओ दिलीप कुमार दास द्वारा गांधीचौक के नजदीक नुआडीही में गौरीशंकर क्लब परिसर में बुधवार की दोपहर औचक छापेमारी कर वहां जुआ खेल रहे 5 लोगो में से तीन को दबोच लिया। दो लोग भाग निकले। गिरफ्तार आरोपितों में नीलांचल बढ़ई, कृष्णा साहू तथा आशीष खमारी के पास से पुलिस ने 1770 रुपये, 5 बाइक व चार मोबाइल जब्त किया है।

chat bot
आपका साथी