घर में घुसे सांप को वनकर्मियों ने पकड़ा

शुक्रवार रात तालकीपाडा स्थित छोटेलाल केसरवानी के घर में करीब पांच फीट लंबा सांप घुस गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 07:25 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 07:25 AM (IST)
घर में घुसे सांप को वनकर्मियों ने पकड़ा
घर में घुसे सांप को वनकर्मियों ने पकड़ा

संसू, राजगांगपुर : शुक्रवार रात तालकीपाडा स्थित छोटेलाल केसरवानी के घर में करीब पांच फीट लंबा सांप घुस गया। केसरवानी की नजर सांप पर पड़ने पर उसे निकालने का प्रयास किया सफल नहीं होने पर वन विभाग को सूचित किया। सूचना पर घटनास्थल पहुंची वन विभाग की विशेष टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ा। मां लक्ष्मी की प्रतिमाओं का विसर्जन : फर्टिलाइजर के विभिन्न पंडालों में स्थापित की गई मां लक्ष्मी की प्रतिमाओं को शुक्रवार की रात कोविड गाइन का पालन करते हुए बालूघाट स्थित कृतिम तालाब में विसर्जन किया गया। लाइट व डीजे को छोड़कर धूप, झुणा, घंटी व हरीबोल के जाप के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इस साल दक्षिण राउरकेला में रंगीला चौक, न्यू नारायण मार्केट, लक्ष्मी मार्केट, मां मंगला चौक के पास स्थित पूजा मंडप, लोकनाथ मार्केट (ए, बी, सी), लालटंकी, टांगरपा, आईडीएल,मर्डन इंडया, भंज कॉलोनी, जलदा, देवगांव, तारापुर, नबकृष्णनगर, पुरुना नारायणी मार्केट, पूर्णानंद बाजार, फर्टिलाइजर ई ब्लॉक, कंसट्रक्शन कॉलोनी, फायर फाइटिग कॉलोनी, एबीसी कॉलोनी में मां लक्ष्मी की 4 फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई थी।

मोबाइल चोरी में युवक पकड़ाया : प्लांट साइट थाना की पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। प्लांट साइट क्षेत्र में मोबाइल चोरी की शिकायत के बाद पुलिस छानबीन कर रही थी। इस मामले अमित सिंह को गिरफ्तार किया गया एवं मोबाइल जब्त किया गया। साथ ही शिकायत कर्ता से दस्तावेज की जांच करने के बाद उसे सौंपा गया।

chat bot
आपका साथी