हेसब्रदर का मेगा नाकआउट फुटबाल प्रतियोगिता पर कब्जा

कुतरा प्रखंड स्थित सरकारी आइटीआइ खेल के मैदान मे आयोजित पांच दिवसीय मेगा नाकआउट फुटबाल टूर्नामेंट पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 10:06 PM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 10:06 PM (IST)
हेसब्रदर का मेगा नाकआउट फुटबाल प्रतियोगिता पर कब्जा
हेसब्रदर का मेगा नाकआउट फुटबाल प्रतियोगिता पर कब्जा

संसू, राजगांगपुर : कुतरा प्रखंड स्थित सरकारी आइटीआइ खेल के मैदान मे आयोजित पांच दिवसीय मेगा नाकआउट फुटबाल टूर्नामेंट पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया। मंगलवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में हेसब्रदर बिरिगाटोली की टीम ने एनजेवाइएस लाइंग को 2-0 गोल के अंतर से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। कुतरा यूथ क्लब के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे एसडीसी चेयरमैन बिनय टोप्पो, जेएसडब्ल्यू सीमेंट संयंत्र के यूनिट हेड अनिल मिश्रा, एचआर प्रमुख संग्राम केसरी राउत, ईएंडआई विकास उपाध्याय, मैकेनिकल प्रमुख राहुल पूनलवाल, एचआर प्रमुख शिशिर स्वांई, माइंस प्रमुख सुभ्रंत प्रधान, सुरक्षा प्रमुख सत्यजीत सिन्हा, संक्रप्पा नायक, लीमारोज लकड़ा, डालमिया सीमेंट संयंत्र मुख्य चेतन श्रीवास्तव, लांजीबेर्ना माइंस के उप निदेशक सरोज राउत आदि ने उपस्थित रहकर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। विजेता हेसब्रदर राऊरकेला की टीम को एक लाख रुपये, उपविजेता एनजेवाइएस लाइंग को 50 हजार रुपये, तृतीय सुरगुड़ा टीम को 30 हजार रुपये एक चौथे स्थान पर रही फिलिगबहाल टीम को 25 हजार रुपये पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सम्मानित अतिथि के रूप मे बीजद महिला की जिला महासचिव रश्मि एक्का, विभीषण बारिक, बीरेंद्र नाथ रथ, हनुमान खेड़ेरिया आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे। गोपबंधुपाली में दुकानदार से लूट मामले में आरोपित गिरफ्तार : दुकानदार से लूटपाट करने के आरोप में प्लांट साइट थाना की पुलिस के द्वारा गोपबंधुपल्ली के युवक को गिरफ्तार किया गया एवं कोर्ट में पेश किया गया। आरोपित पहले भी इस तरह के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है। 2 अक्टूबर की रात करीब दस बजे गोपबंधुपल्ली के पीछे की बस्ती में लूट की घटना हुई थी। रेलवे स्टेशन में चाय नाश्ता बेचने वाले दुकानदार बलविदर सिंह दुकान बंद कर घर लौट रहा था तभी बस्ती के सावन यादव ने बलविदर के साथ मारपीट की और उससे नकद 1500 रुपये व अन्य सामान छीन लिया था। इस संबंध में थाने में शिकायत के बाद पुलिस छानबीन कर रही थी एवं आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।

chat bot
आपका साथी