धनी बनने के लिए आइटीआइ छात्रों ने डंपर समेत चालक का कर लिया अपहरण

कुआरमुंडा स्थित एक निजी आइटीआइ में पढ़ाई पूरी करने के बाद रातों रात धनी बनने के इरादे से डंपर चालक का अपहरण व डंपर के लूट के प्रयास में पांच युवकों को पुलिस द्वारा झारखंड व छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 09:05 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 09:05 PM (IST)
धनी बनने के लिए आइटीआइ छात्रों ने डंपर समेत चालक का कर लिया अपहरण
धनी बनने के लिए आइटीआइ छात्रों ने डंपर समेत चालक का कर लिया अपहरण

संवादसूत्र, बीरमित्रपुर : कुआरमुंडा स्थित एक निजी आइटीआइ में पढ़ाई पूरी करने के बाद रातों रात धनी बनने के इरादे से डंपर चालक का अपहरण व डंपर के लूट के प्रयास में पांच युवकों को पुलिस द्वारा झारखंड व छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया गया। इस मामले में एक आरोपित फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

एसडीपीओ मानस रंजन प्रधान व आइआइसी सुचिस्मिता दास ने बताया कि कुआरमुंडा में एक भाड़े के घर में रहकर आइटीआइ की पढ़ाई करने वाले रांची के सुमित एक्का, सिमडेगा के विवेक एंथनी मिज, राजगांगपुर के अंकित वार्ला, कुआरमुंडा के शुभम वार्ला व एक नाबालिग ने रातों रात धनी बनने की योजना बनायी। विगत 24 मई की रात को उन्होंने राजमार्ग निर्माण की कार्यकारी एजेंसी जीकेसी कंपनी के डंपर को लूटने के लिए चाकू दिखाकर चालक बृजलाल प्रसाद के साथ डंपर का अपहरण कर लिया। कालोसीरिया के पास पहुंचने पर चालक को उतार कर उसके हाथ पैर बांधे एवं चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया। इसके बाद कल्वर्ट पुल के पाइप में डाल कर उसे पत्थर से बंद कर दिया ताकि चालक की वहीं मौत हो जाए। इसके बाद वे डंपर को लेकर सड़क पर आ गए पर वहां से लेकर भागने में असफल रहे और उसे जमुनाडीपा के पास छोड़ दिया। सुबह चालक किसी तरह बंधन खोलने में सफल रहा एवं आवाज लगाने पर काम के लिए जा रहे कुछ लोगों की नजर उस पर पड़ी। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी इसके बाद चालक को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था। एसपी सागरिका नाथ के निर्देश पर पुलिस इसकी जांच कर रही थी एवं फरार आरोपितों का सुराग लगा लिया। रायपुर, रांची एवं राजगांगपुर से एक नाबालिग समेत पांच लोगों को पकड़ा गया है। एक की तलाश की जा रही है। सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।

chat bot
आपका साथी