सुंदरगढ़ अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष के लिए गजेन्द्र व कमल लोचन ने दाखिल किया पर्चा

सुंदरगढ़ अधिवक्ता संघ की निर्वाचन प्रक्रिया ओडिशा उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 06:05 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 06:05 AM (IST)
सुंदरगढ़ अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष के लिए गजेन्द्र व कमल लोचन ने दाखिल किया पर्चा
सुंदरगढ़ अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष के लिए गजेन्द्र व कमल लोचन ने दाखिल किया पर्चा

संसू, सुंदरगढ़ : सुंदरगढ़ अधिवक्ता संघ की निर्वाचन प्रक्रिया ओडिशा उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार शुरू हो गई है। संघ के अध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को दो उम्मीदवार गजेन्द्र पात्र व कमल लोचन सेन द्वारा नामांकन दाखिल किए जाने के बाद निर्वाचन अधिकारी नबी इमाम ने चुनाव कराने का निर्णय लिया है। साथ ही संघ के अन्य पदों पर निर्विरोध चुने गए पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की। निर्विरोध चुने गए पदाधिकारियों में सचिव पद पर दूसरी बार अशोक कुमार स्वाई ने कब्जा जमाया है। उपाध्यक्ष के पद पर नरेश कुमार नायक व सह सचिव के पद पर प्रणव कुमार सिंह निर्विरोध चुने गए हैं। कोषाध्यक्ष पद पर कोई नामांकन दाखिल नहीं हुआ था, इसलिए यह पद रिक्त है। कार्यकारिणी समिति में प्रेम कुमार, मनोज कुमार महाराणा, सत्यजीत पंडा, गौतम कुमार हाती, प्रणब कुमार हाती चुने गए हैं। कल्याण समिति के लिए सत्यजीत नायक, रघुनाथ पंडा, अक्षय कुमार बीरगंठिया, माली टोप्पो व शेख मोहम्मद शमीम चुने गए हैं। जिला वकील संघ के निर्वाचन अधिकारी नबी इमाम के साथ सह-निर्वाचन अधिकारी गणेश कुमार नायक व वीरेंद्र कुमार प्रसाद ने निर्वाचन प्रक्रिया का संचालन किया।

राउरकेला में इमामबाड़ा में नवनिर्मित कमरे का उद्घाटन राउरकेला में नाला रोड उर्दू स्कूल गली स्थित इमामबाड़ा के नवनिर्मित कमरे का उद्घाटन शुक्रवार को पूर्व विधायक दिलीप राय ने किया। इमामबाड़ा कमेटी के अध्यक्ष एजाज अख्तर ने बताया कि विगत कई माह से मुहर्रम कमेटी के लिए कमरे की आवश्यकता थी। पूर्व विधायक दिलीप राय के साथ कमेटी के सदस्यों ने मुलाकात कर इसके लिए अनुरोध किया था। कमेटी सदस्यों की बात रखते हुए विधायक निधि से इमामबाड़ा कमेटी के लिए उक्त भवन का निर्माण कराया गया। शुक्रवार को राउरकेला आने पर दिलीप राय ने इस भवन का उद्घाटन किया। इसके लिए कमेटी की ओर से उनका आभार प्रकट किया गया। सचिव शेख समीम, पूर्व पार्षद अफरोज अहमद समेत मो. इमाम, मो. इकबाल, मो. रफी, मो. अफरीदी, मो. शरीफ, मो. एकराम, मो. अदनान आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी