स्वाधीनता दिवस को लेकर जिलास्तरीय तैयारी बैठक

स्वाधीनता दिवस को लेकर जिलास्तरीय तैयारी बैठक सुंदरगढ़ के अतिरिक्त जिलापाल कार्यालय में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 09:59 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 09:59 PM (IST)
स्वाधीनता दिवस को लेकर जिलास्तरीय तैयारी बैठक
स्वाधीनता दिवस को लेकर जिलास्तरीय तैयारी बैठक

संसू, राजगांगपुर : स्वाधीनता दिवस को लेकर जिलास्तरीय तैयारी बैठक सुंदरगढ़ के अतिरिक्त जिलापाल कार्यालय में हुई। अतिरिक्त जिलापाल विश्वजीत महापात्र की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में शंकरा स्थित पुलिस बैरक मैदान में समारोह आयोजित करने का निर्णय लेते हुए विभागीय अधिकारियों को अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाने का निर्देश अतिरिक्त जिलापाल ने दिया। बैठक में उप जिलापाल अभिमन्यु बेहरा, डीएसपी संग्राम केसरी विश्वाल, बैरक के निरीक्षक चूड़ामानी नायक, सर्जेंट सिकंदर मूर्मू, मदनमोहन, राबिन कुमार नायक, विद्याधर प्रधान, बसंत कुमार देहुरी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। बैठक का संचालन जिला सूचना व लोकसंपर्क अधिकारी अनिल केरकेट्टा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन किया। सुंदरगढ़ अस्पताल में दो बुजुर्गो की अस्वाभाविक मौत : सुंदरगढ़ सदर थाना की पुलिस ने जिला अस्पताल से दो वृद्ध के शव जब्त करने के साथ ही अस्वभाविक मौत का मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की है। बुधवार को उनका पंचनामा व पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजनों को सौंपा गया।

भेड़ाबहाल निवासी 58 वर्षीय कार्तिक माझी को परिवार के लोग इलाज के लिए अस्पताल लाए थे। यहां जांच में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उनकी अस्वाभाविक मौत होने के कारण इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। इसी तरह अस्पातल के इंफेक्शन वार्ड में 70 वर्षीय मिटू पांडव को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। यहां उनकी मौत हो गई। दोनों की अस्वाभाविक मौत होने पर पुलिस अस्पातल पहुंचकर शव को जब्त करने के साथ ही उसकी जांच शुरू की है। हालांकि इस संबंध में परिवार वालों अथवा अन्य किसी की ओर से किसी तरह की शिकायत पुलिस में नहीं की गई है।

chat bot
आपका साथी