डिपल, सृष्टी व अमन ने लहराया परचम

आइसीएसई व आइएससी बोर्ड के 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम शुकवार को घोषित हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 11:56 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 06:21 AM (IST)
डिपल, सृष्टी व अमन ने लहराया परचम
डिपल, सृष्टी व अमन ने लहराया परचम

संसू, राजगांगपुर : आइसीएसई व आइएससी बोर्ड के 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम शुकवार को घोषित हुआ। दसवीं में निर्मला स्कूल की छात्रा डिपल कपूर 97.2 फीसद अंक के साथ प्रथम, आर्या अग्रवाल एवं प्रियांशु मंडल 96.8 फीसद के साथ द्वितीय एवं मोहम्मद मेहताज आलम 96 फीसद अंक लेकर शहर में अव्वल रहकर स्कूल का नाम रोशन किया है।

निर्मला इंग्लिश स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा में शामिल सभी 137 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें से 24 को 90 फीसद से अधिक एवं 112 विद्याथियों ने 80 फीसद से अधिक अंक लेकर उत्तीर्ण हुए है। दसवीं में 97.2 फीसद अंक के साथ डिंपल कपूर निर्मला स्कूल टॉपर बनी। वहीं आर्या अग्रवाल व प्रियांशु मंडल 96.8 फीसद अंक के साथ द्वितीय एवं मोहम्मद मेहताब आजम 96 फीसद अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे। बारहवीं विज्ञान की परीक्षा में शामिल सभी 30 छात्र सफल हुए हैं। इनमें से चार विद्यार्थियों को 90 फीसद से अधिक अंक मिले है। जबकि 26 बच्चों ने 80 फीसदी से अधिक अंक हासिल किया है। 92 .5 फीसद अंक के साथ अमन कुमार महांती एवं माधव शर्मा संयुक्त रूप से अव्वल आए हैं। अभिषेक पंडित 91.5 एवं प्रथम कपूर 90 फीसद के साथ क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया है। बारहवीं कॉमर्स की परीक्षा में कुल 47 छात्र शामिल हुए थे। जिनमें सभी उत्तीर्ण हुए है। इनमें से दो छात्रों को 90 फीसद एवं 45 छात्रों को 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त हुआ है। 96.25 फीसद अंक के साथ सृष्टी पारिक अव्वल आई हैं। श्रेया अग्रवाल 93.25 फीसदी अंक के साथ द्वितीय एवं स्नेहा सुल्तानिया 89.25 फीसद अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया है। प्रिसिपल सिस्टर उर्मिला ने परिणाम को संतोष जनक बताते हुए सभी छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए भविष्य में हर मैदान में अपना और अपने स्कूल का परचम लहराने के लिए शुभाकामना दी है।

chat bot
आपका साथी