चिटफंड में जमा राशि लौटाने को लेकर प्रदर्शन

सुंदरगढ़ जिले में चिटफंड में पैसा जमा करने वालों के सब्र का बांध टूटने लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 07:16 AM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 07:16 AM (IST)
चिटफंड में जमा राशि लौटाने को लेकर प्रदर्शन
चिटफंड में जमा राशि लौटाने को लेकर प्रदर्शन

संवादसूत्र, राजगांगपुर : सुंदरगढ़ जिले में चिटफंड में पैसा जमा करने वालों के सब्र का बांध टूटने लगा है। सुप्रीम कोर्ट से राशि लौटाने के लिए आदेश दिए जाने के बावजूद लोगों को जमा राशि वापस नहीं की जा रही है। इसके विरोध में सोमवार को कुतरा ब्लाक के क्षतिग्रस्त संयुक्त मंच की ओर से कुतरा तहसील कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया गया एवं पंचायत चुनाव से पहले जमा राशि वापस नहीं मिलने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी गई है।

चिटफंड में पैसा जमा करने वाले लोग पूजा मंडप में एकत्र होकर शोभायात्रा निकाल कर कुतरा तहसील कार्यालय पहुंचकर धरना दिया। वर्ष 2014 में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा सभी राज्य सरकारों को चिटफंड में जमा राशि वापस करने का आदेश दिया गया है। इसके बावजूद राज्य सरकार की ओर से पहल नहीं की जा रही है। सरकार के अनुसार सभी लघु जमा कर्ताओं को कार्पस फंड से राशि देने के लिए तहसीलदारों को जांच कर सूची बनाने का निर्देश भी दिया गया है पर राशि वापस करने के लिए सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। चिटफंड संस्था के खिलाफ शिकायत दर्ज होने पर शीघ्र उसकी जांच कर जमाकर्ताओं की राशि वापस करने की मांग की गई। संस्था की जब्त संपत्ति बेच कर रुपये लौटाने समेत सात सूत्री मांगपत्र तहसीलदार के जरिए मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया है। प्रदर्शनकारियों ने मांगों पर अतिशीघ्र विचार करने की मांग की है। इस प्रदर्शन में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जयंत कुमार दास, जिला सचिव रमेश कुमार महानंदिया, कुतरा संयोजक संतोष कुमार लकड़ा आदि लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी