डालमिया विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव संपन्न

डालमिया विद्या मंदिर का सामूहिक वार्षिकोत्सव वर्चुअल मोड में मनाया गया। इसका शुभारंभ डीवीएम की सीईओ डा. रोसेटा विलियम्स ने एक साथ पांच विद्यालयों में दीप प्रज्वलन के साथ किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 10:15 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 10:15 PM (IST)
डालमिया विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव संपन्न
डालमिया विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव संपन्न

संसू, राजगांगपुर : डालमिया विद्या मंदिर का सामूहिक वार्षिकोत्सव वर्चुअल मोड में मनाया गया। इसका शुभारंभ डीवीएम की सीईओ डा. रोसेटा विलियम्स ने एक साथ पांच विद्यालयों में दीप प्रज्वलन के साथ किया। मुख्य अतिथि के रूप में केसी बिरला, सीनियर ईडी कमर्शियल मौजूद थे। उन्होंने छात्र छात्राओं को अपने वचनों से उत्साहित किया। इस कार्यक्रम में देश के चार राज्यों मे स्थित डालमिया विद्या मंदिर के 5 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने जल, वायु व थल सेना को नमन करते हुए प्रचलित सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी। साथ ही एक नई सोच लेकर डालमिया भारत ग्रुप के स्लोगन दिल जोड़े-देश जोड़े, वंदे भारत के थीम पर 28 राज्यों एवं सात केंद्र शासित प्रदेशों के सांस्कृतिक गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर सेना व सीआरपीएफ के सभी समूह को सम्मान के लिए प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े विशेष अतिथि रघु हरी डालमिया ने छात्र-छात्राओं को देश और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को निर्वहन करने की प्रेरणा दी। साथ ही आह्वान किया, हर छात्र और छात्राएं यदि देश को अपना मान कर अपनी जिम्मेदारी समझे तभी निश्चित रूप से हमारा राष्ट्र एक गौरवशाली होगा। इस अवसर पर डालमिया विद्या मंदिर के सभी प्राचार्यों ने अपने-अपने विद्यालयों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। जिसमें डीवीएम राजगांगपुर के प्राचार्य डा. राघवेंद्र द्विवेदी, चिड़ावा के प्राचार्य जयदेव कर, कल्याणपुर के अरुण कुमार, डालमियापुरम के कैप्टन पिल्लई, डीएचएसएस के प्राचार्य श्रीधर ने बच्चों की उपलब्धियों को सराहा एवं आगे और अच्छा करने की इच्छा व्यक्त की। अंत में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सीईओ डा. रोसेटा विलियम्स ने शिक्षकों छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापन व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार जुड़ने व सहयोग का आह्वान किया।

chat bot
आपका साथी