डालमिया सीमेंट ने मनाया विश्व एड्स दिवस

डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड अपने सामाजिक दायित्व विभाग (सीएसआर) की सहायता से संयंत्र द्वारा परिचालित लांजीबर्ना डिस्पेंसरी परिसर में विश्व एड्स दिवस मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 08:29 AM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 08:29 AM (IST)
डालमिया सीमेंट ने मनाया विश्व एड्स दिवस
डालमिया सीमेंट ने मनाया विश्व एड्स दिवस

संसू, राजगांगपुर : डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड अपने सामाजिक दायित्व विभाग (सीएसआर) की सहायता से संयंत्र द्वारा परिचालित लांजीबर्ना डिस्पेंसरी परिसर में विश्व एड्स दिवस मनाया। लांजीबर्ना एवं इसके आस-पास अंचल के रहनेवाले ग्रामीणों को एचआइवी एड्स के प्रति जागरूकता उत्पन्न कर इस बीमारी से दूरी बनाये रखना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था। इस कार्यक्रम में ओडिशा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी (ओसाक्स) के प्रतिनिधि सुजीत टोप्पो उपस्थित रहकर एड्स बीमारी के कारण, इसके निराकरण एवं इस बीमारी को व्यापने से रोकने के लिए ओसाक्स के प्रयासों पर प्रकाश डाला। सरकारी अस्पताल राजगांगपुर के प्रतिनिधि रंजीत बारिक ने उपस्थित लोगों को एड्स बीमारी के लक्षण एवं रक्त जांच द्वारा बीमारी की पहचान के बारे में सबको अवगत कराया। साथ ही कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से खुद को बचाने के लिए शारीरिक दूरी रखने, मास्क का उपयोग, सैनिटाइजर एवं अच्छी तरह से हाथ धोने की तरीके के महत्व को समझाया। डिस्पेंसरी के वरिष्ठ चिकित्सक आलोक दास, डा. हरेकृष्ण सेठी ने लोगों को एड्स संबंधित उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। लांजीबर्ना खदान के महाप्रबंधक दिनेश पानवार एवं सुब्रत मिश्रा ने लोगों को एड्स बीमारी के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के अंत में एड्स संबंधित क्विज का आयोजन किया गया जिसके विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर ओसाक्स द्वारा लिपलेट के साथ डिस्पेंसरी की ओर से लोगों को कंडोम प्रदान किया गया। सीएसआर विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक तपन नायक के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में शोभारानी महांती, सुजाता दास, सोनिया डुंगडुंग, प्रदीप किशोर महांती, आनि बिलुंग, तारा बड़ाइक, सुमित्रा कुजूर, शंभू बड़ाइक आदि लोगों ने सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी