सुंदरगढ़ में घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना हुआ अनिवार्य

ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में बुधवार से मास्क पहनने को अनिवार्य कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 08:07 PM (IST) Updated:Thu, 09 Apr 2020 06:22 AM (IST)
सुंदरगढ़ में घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना हुआ अनिवार्य
सुंदरगढ़ में घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना हुआ अनिवार्य

जागरण संवाददाता, राउरकेला : ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में बुधवार से मास्क पहनने को अनिवार्य कर दिया गया है। इसके तहत अब घर से बाहर निकलने पर लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना पड़ेगा। हालांकि जिन लोगों के पास मास्क उपलब्ध नहीं है, वे गमछा, रुमाल, चुन्नी या अन्य किसी कपड़े से मुंह ढंक कर ही बाहर निकलेंगे। यह निर्णय कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने लिया है। इस संदर्भ में जिलापाल निखिल पवन कल्याण की ओर से जारी निर्देश में हर हाल में अमल कराने के लिए शहरी स्तर पर नगरपालिका के कार्यपालक पदाधिकारी व ग्रामीण स्तर पर तहसीलदार को कहा गया है। जिलापाल ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि जब वे घर से निकले तो मास्क जरूर लगाए। इसके बेहतर परिणाम सामने आ रहे है। यहां सूचना योग्य है कि अब तक सुंदरगढ़ से कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है। जिसे आगे भी बरकरार रखने के लिए जिलाप्रशासन ने इसे चुनौती के तौर पर लिया हुआ है। यहां लॉक डाउन के सभी नियमों को पालन कराने के लिए जिलाप्रशासन पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहा है। इससे पूर्व सब्जी व राशन लेने आने वाले लोगों से वाहन लेकर इन जगहों पर नहीं आने का अनुरोध किया गया था। जिसके बाद इसे लेकर कठोर कार्रवाई भी की गई थी।

झारसुगुड़ा में 400 से अधिक बाइक जब्त 

झारसुगुड़ा जिलाधीश सरोज कुमार सामल द्वारा मंगलवार से लॉक डाउन को सख्ती से पालन करने के निर्देश के बाद प्रशासन काफी सख्त हो गया है। पूरे जिले में बिना किसी जरूरी काम के मोटरसाइकिल अथवा कार से घूमने वालों पर पुलिस ने सख्ती दिखाने के साथ ही वाहनों की धर-पकड़ तेज कर दी है। लाउड स्पीकर के माध्यम से जिलावासियों को सचेतन करने के बावजूद लोगो को धड़ल्ले से बाइक का व्यवहार करते देख प्रशासन को सख्त होने के लिए मजबूर होना पड़ा है। लोगो को चेतावनी दी गई थी कि वे अपना किराना का सामान नजदीकी दुकान से खरीदे तथा पैदल या साइकिल से उक्त दुकान तक पहुंचे। इस निर्देश का उल्लंघन होने पर प्रशासन ने मंगलवार सुबह से पूरे जिले में वाहनों की धर पकड़ शुरू कर दी। झारसुगुड़ा तथा बड़माल थाना द्वारा मंगलवार को 261 बाइक तथा 4 कार को जब्त किया गया। इसी तरह ब्रजराजनगर पुलिस ने बुधवार को समाचार लिखे जाने तक कुल 60 बाइक को जब्त किए जाने की जानकारी थाना प्रभारी नलिता मोदी ने दी है। इसी तरह बेलपहाड़ थाना प्रभारी रश्मिता बेहरा के नेतृत्व में 42 बाइक, बनहरपाली थानेदार प्रशांत मेहर की अगुवाई में 47 बाइक को जब्त किया गया है। लखनपुर थाना प्रभारी बैकुंठ बिहारी सेठ ने  एक बाइक तथा रेंगाली थाना प्रभारी डेनिएल केरकेट्टा द्वारा इस अवधि में 6 बाइक जब्त की गई। झारसुगुड़ा सदर थाना प्रभारी सावित्री बल ने बताया कि लॉक डाउन की अवधि समाप्त होने के बाद ही जब्त वाहनों को उनके मालिकों को लौटाया जाएगा। प्रशासन की इस कड़ाई के बाद लोगों में एक प्रकार की दहशत व्याप्त हो गई है और लोग पैदल या साइकिल से ही जरूरी होने पर घर से निकल रहे हैं।

chat bot
आपका साथी