राजगांगपुर में कोविड अस्पताल के लिए जिलापाल को ज्ञापन

नगर भाजपा अध्यक्ष शंकर सिंह के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने शहर में कोविड अस्पताल खोलने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 07:11 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 07:11 AM (IST)
राजगांगपुर में कोविड अस्पताल के लिए जिलापाल को ज्ञापन
राजगांगपुर में कोविड अस्पताल के लिए जिलापाल को ज्ञापन

संसू, राजगांगपुर : नगर भाजपा अध्यक्ष शंकर सिंह के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने शहर में कोविड अस्पताल खोलने की मांग की है। इस संबंध में भाजपा नेताओं ने नगरपालिका के ईओ बिनोद चंद्र पंडा के मार्फत जिलापाल को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि शहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है। सुंदरगढ़ जिले में दस दिनों में कोरोना की बढ़ती संख्या ने सभी रिकार्ड तोड़ दिया है। लोग घरों में परिवार के साथ इस महामारी से जूझ रहे हैं। लॉकडाउन के बाद भी शहर में काफी संक्रमित मिले हैं। कई मरीज होम आइसोलेशन में है तो कुछ का इलाज कोविड अस्पताल में चल रहा है। लेकिन कोविड अस्पताल में बेड का अभाव होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शहर में न तो कोविड अस्पताल है और ना की कोई ऑक्सीजन युक्त क्वारंटाइन सेंटर। ऐसे में मरीजों को राउरकेला या फिर सुंदरगढ़ स्थित कोविड अस्पताल जाना पड़ता है। इससे गरीब तबके के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। एंबुलेंस की भी समुचित सुविधा नहीं होने से लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में शहर में कोविड अस्पताल खोलने एवं एंबुलेस सेवा को दुरुस्त करने की मांग भाजपा की ओर से की गई है। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ नेता कुलदीप सिंह, श्रीधर स्वाई, महेंद्र मांझी, सुरेश पुरोहित, कुंदन, राजन सोनी, हेमंत सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। शराब के साथ तीन अवैध कारोबारी गिरफ्तार : पुलिस एवं आबकारी विभाग की ओर से लहुणीपाड़ा और टेनसा क्षेत्र में छापेमारी की गई एवं बड़ी मात्रा में शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। लॉकडाउन में ऊंची कीमत पर वे अवैध तरीके से शराब बेच रहे थे। तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। टीम के द्वारा टेनसा सी जोन के मुकेश कुमार पात्र, बी जोन से सुरेन्द्र नायक एवं कमलेन कुल्लू को बड़ी मात्रा में देसी व विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया। आरोप है कि लॉकडाउन से पहले वे शराब लाकर जमा कर रखे थे एवं ऊंचे दाम पर बेच रहे थे।

chat bot
आपका साथी