बीजद ने बड़गांववासियों को कोरोना के प्रति किया सचेत

बड़गांव प्रखंड के पामरा ग्रामपंचायत में बीजद बड़गांव प्रखंड अध्यक्ष देवाशीष मिश्र के नेतृत्व में कोरोना सचेतना व मास्क वितरण कार्यक्रम संपन्न हो गया है ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 08:30 AM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 08:30 AM (IST)
बीजद ने बड़गांववासियों को कोरोना के प्रति किया सचेत
बीजद ने बड़गांववासियों को कोरोना के प्रति किया सचेत

संसू, सुंदरगढ़: बड़गांव प्रखंड के पामरा ग्रामपंचायत में बीजद बड़गांव प्रखंड अध्यक्ष देवाशीष मिश्र के नेतृत्व में कोरोना सचेतना व मास्क वितरण कार्यक्रम संपन्न हो गया है । स्वतंत्र विकास परिषद अध्यक्ष व जिला बीजद सभापति विनय टोप्पो ने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए ग्रामीणों को कोरोना महामारी के संबंध में जागरूक किया। कार्यक्रम में पामर व बरंगाकछार सरपंच व समिति सदस्यों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं स्वतंत्र विकास परिषद द्वारा जनजाति कल्याण कार्यक्रमों की जानकारी दी ।

कार्यक्रम में बीजद जिला सचिव अरुण दीक्षित, बड़गांव युवा बीजद अध्यक्ष व एकमा सरपंच चित्रसेन माझी, जिला परामर्शदाता कमेटी सदस्य सनंयासी माझी, बालीशंकर प्रखंड बीजद अध्यक्ष केशव चंद्र रना, प्रखंड छात्र अध्यक्ष त्रिनाथ बेहेरा, जिला युवा सचिव उत्कल महापात्र, सरोज साहू, राजू दस, मीडिया प्रभारी रोशन साहू समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

कोरोना से जंग हार गए डा. विपिन बिहारी पटेल

कोरोना से पीड़ित होने के बाद कोलकाता के मेडिका अस्पताल में इलाजरत सुंदरगढ़ के चिकित्सक 69 वर्षीय विपिन बिहारी पटेल का निधन हो गया। डा. पटेल जमशेदपुर के टीएमएच में अधिकारी के पद से सेवानिवृत्ति के बाद सुंदरगढ़ में विजय टाकिज रोड में क्लिनिक के मार्फत मरीजों का सुलभ शुल्क पर इलाज करते थे। कुछ दिन पहले उन्हें मुंह का पक्षाघात हुआ था एवं बेटी एमई पटेल के पास कोलकाता चले गए थे। वहां कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इलाज के लिए मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनको बचाया नहीं जा सका। कोविड नियम के अनुसार कोलकाता में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके इकलौते पुत्र वेल्जियम में अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।

chat bot
आपका साथी