विवत्स कुमार प्रधान बने राजगांगपुर थाना के नए प्रभारी

मंगलवार को विवत्स कुमार प्रधान ने राजगांगपुर के नए थाना प्रभारी का कार्यभार संभाल लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 09:38 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 09:38 PM (IST)
विवत्स कुमार प्रधान बने राजगांगपुर थाना के नए प्रभारी
विवत्स कुमार प्रधान बने राजगांगपुर थाना के नए प्रभारी

संसू, राजगांगपुर : मंगलवार को विवत्स कुमार प्रधान ने राजगांगपुर के नए थाना प्रभारी का कार्यभार संभाल लिया। निवर्तमान थाना प्रभारी गोकुला नंद साहू के डीएसपी पद पर पदोन्नत होने के बाद उनका सुंदरगढ़ एसपी स्थानांतरण के बाद उनकी जगह विवत्स कुमार प्रधान को पदभार सौंपा गया है। गंजाम जिला में अपनी सेवाएं देने के बाद प्रधान सुंदरगढ़ टाउन थाना में तीन वर्ष तक थाना प्रभारी के रूप मे काम कर चुके हैं।

पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा की कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। लोगों मे पुलिस के प्रति भरोसा जगाना एवं पुलिस-पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित करना मुख्य कार्य होगा। सूर्यकांति दास ने संभाला टाउन थाना प्रभारी का पदभार : सुंदरगढ़ टाउन थाना अधिकारी के रूप में सूर्यकांति दास ने पदभार संभाल लिया है। इससे पहले वह सुंदरगढ़ जिले के बड़गांव थाना में कार्यरत थी। टाउन थाना प्रभारी विवत्स कुमार प्रधान का राजगांगपुर थाना प्रभारी के रूप में बदली होने के बाद यह पद रिक्त हुआ था एवं सूर्यकांति दास को यहां कार्यभार दिया गया। बड़गांव में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या समेत कई जटिल मामलों की गुत्थी सुलझाकर सूर्यकांति ने अपनी दक्षता साबित की है। यहां पदभार संभालने के बाद उनके समक्ष विधि व्यवस्था को लेकर चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। पत्थर ढुलाई करते दो वाहन जब्त : लाठीकटा तहसील अंतर्गत गोटीदरह खदान क्षेत्र से पत्थर की अवैध ढुलाई करते दो वाहनों को विभागीय टीम के द्वारा पकड़ा गया। इनके पास परिवहन संबंधित दस्तावेज नहीं होने के कारण 30 हजार रुपये जुर्माना लेकर छोड़ा गया। अवैध ढुलाई की सूचना पर तहसीलदार मनस्विनी दास के निर्देश पर कलुंगा राजस्व निरीक्षक असीत कंडूलना, अतिरिक्त राजस्व निरीक्षक दीपक भोई, गोपीनाथ मल्लिक के द्वारा छापेमारी की गई। बीरकेरा की ओर से आ रहे दो डंपरों को रोका गया एवं जांच करने पर चालकों के पास कोई दस्तावेज नहीं था। दोनों वाहनों को जब्त करने के साथ ही उनसे 15-15 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया एवं चेतावनी देकर छोड़ा गया।

chat bot
आपका साथी