ग्रामीणों ने बंद कराया तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य

शहर अंतर्गत वार्ड नंबर 16 में रानीबांध के पास खेती के लिए इस्तेमाल किए गए तालाब के सौंदर्यीकरण का ग्रामीणों ने विरोध किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 01:28 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:15 AM (IST)
ग्रामीणों ने बंद कराया तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य
ग्रामीणों ने बंद कराया तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य

संसू, राजगांगपुर : शहर अंतर्गत वार्ड नंबर 16 में रानीबांध के पास खेती के लिए इस्तेमाल किए गए तालाब के सौंदर्यीकरण का ग्रामीणों ने विरोध किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि तालाब उनके पूर्वजों का है तथा इसका पानी पूरे साल गांव वालों के साथ मवेशियों को पीने एवं खेतों की सिंचाई के काम आता है। मंगलवार की सुबह पूर्व वार्ड सदस्य माधुरी लुगुन के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण तालाब के पास पहुंचकर सौंदर्यीकरण का काम बंद करा दिया। इससे वहां तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। साथ ही दोनों पक्षों को बातचीत के लिए थाने ले गई। यहां ग्रामीणों ने बताया कि जनबहुल इलाके से न सटे होने के कारण तालाब के सौंदर्यीकरण का कोई लाभ नहीं है। उल्टे तालाब के पास ढाबा, मोटर गैरेज बन जाने से असामाजिक तत्वों को जमावड़ा शुरू हो जाएगा। ग्रामीणों ने नगरपालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों पर इस तालाब के सौंदर्यीकरण की आड़ में रकम डकारने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच क्राइमब्रांच से कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी