गो हत्या व तस्करी को लेकर बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन

ओडिशा में गो हत्या एवं गो तस्करी पर प्रतिबंध की मांग करते हुए बजरंग दल ने सरकार से हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 09:51 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 09:51 PM (IST)
गो हत्या व तस्करी को लेकर बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन
गो हत्या व तस्करी को लेकर बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन

संसू, राजगांगपुर : ओडिशा में गो हत्या एवं गो तस्करी पर प्रतिबंध की मांग करते हुए बजरंग दल ने सरकार से हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है। इस मसले को लेकर बजरंग दल की ओर से गुरुवार को गो रक्षा की मांग को लेकर तहसील कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया तथा तहसीलदार शरत कुमार बाग के मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। बजरंगदल की ओर से सरकार से गो संरक्षण अधिनियम को कड़ाई से लागू करने की मांग की गई है। बजरंग दल के संदीप दास, अमित शेखर देव, सुनील शर्मा, संतोष कुर्मी, विकी, मुकेश, जितेंद्र शर्मा आदि दल के कार्यकर्ता शामिल थे।

कलुंगा में गोवंश लदी पिकअप वैन जब्त : ब्राह्मणीतरंग थाना अंतर्गत कलुंगा शॉमिल चौक के पास जांच के दौरान पुलिस द्वारा गोवंश लेकर जा रही एक पिकअप वैन को जब्त किया गया। वैन में नौ गोवंश लदे हुए थे। हालांकि वैन चालक व कारोबारी वहां से भागने में सफल रहे। गोवंश को वेदव्यास गोशाला के सुपुर्द किया गया है। पिकअप वैन खतकुल बहाल से बिसरा के लिए निकली थी। सूचना मिलने पर आइआइसी मानस कुमार बारिक के नेतृत्व में पुलिस ने उसे शॉ मिल चौक के पास जब्त कर लिया गया। बड़गांव में बाइक व स्कूटी से गिरकर शिक्षक समेत दो लोग जख्मी : बड़गांव थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग दुर्घटना में शिक्षक समेत दो लोग जख्मी हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामला दर्ज करने के साथ ही इस संबंध में छानबीन कर रही है। तुड़ालगा-झारमुंडा मार्ग में रंगवति ढाबा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार पुरकापाली सेवाश्रम के शिक्षक कपिल खंडा जख्मी हो गए। उन्हें बेहोशी की हालत में पहले बड़गांव अस्पताल फिर वहां से सुंदरगढ़ जिला मुख्य चिकित्सालय भेजा गया। इसी तरह, मछली व्यापारी युधिष्ठिर जयपुरिया पामरा से बड़गांव आ रहा था तभी संतुलन बिगड़ने से वह बाइक से गिर गया एवं उसका पैर टूटने के साथ शरीर के अन्य हिस्से में चोट लगी है। उसे बड़गांव अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सुंदरगढ़ मुख्य चिकित्सालय भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी