लकड़ी चुनने जंगल गए पिता-पुत्री की मधुमक्खी के हमले से मौत

अंचल के पानपोष पंचायत अंतर्गत गौणतियापाड़ा मे एक दर्दनाक घटना घटने से पूरे गांव में मातम पसर गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 09:30 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 09:30 PM (IST)
लकड़ी चुनने जंगल गए पिता-पुत्री की मधुमक्खी के हमले से मौत
लकड़ी चुनने जंगल गए पिता-पुत्री की मधुमक्खी के हमले से मौत

संसू, राजगांगपुर : अंचल के पानपोष पंचायत अंतर्गत गौणतियापाड़ा मे एक दर्दनाक घटना घटने से पूरे गांव में मातम पसर गया है। घटना ऐसी की किसी को यकीन ही नहीं हो रहा की मधुमक्खी के हमले में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई है। घटना रविवार शाम की है।

गौड़तियापाड़ा गांव निवासी गुरु बनछोर (65) बेटी माना बनछोर (25) के साथ जंगल में लकड़ी चुनने गए थे। रास्ते में अचानक मधुमक्खियों के एक झुंड ने उन दोनों पर हमला कर दिया जिससे पिता पुत्री दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर हालत में दोनों को राजगांगपुर सरकारी अस्पताल लाया गया जहां दोनों की हालत को देखते हुए राउरकेला सरकारी अस्पताल रेफर किया था। यहां इलाज के दौरान रात को पहले पिता फिर आधी रात को पुत्री की मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार, पानपोष पंचायत स्कूल के समीप एक स्थान पर मधुमक्खी का छत्ता था। उसी रास्ते से पिता और पुत्री जंगल की ओर जा रहे थे तभी अचानक मधुमक्खियों का झुंड उन दोनों पिता पुत्री पर हमला कर दिया। अचानक मधुमक्खियों का हमला होने से वे अपना बचाव तक नहीं कर पाए और दोनों की जान चली गई। हादसे में घायल व्यक्ति की मौत : राष्ट्रीय राजमार्ग 143 में लाठीकटा स्थित सुइडीह के पास रविवार की रात कार और बाइक आमने-सामने टकरा जाने से फर्टिलाइजर निवासी बाइक सवार रवींद्र बरुआ घायल हो गया था। उसे राउरकेला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दिया है। साथ ही दुर्घटनाजनित मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी