अभिषेक की मदद को आगे आए आशिफ रजा, देंगे हर माह एक हजार रुपये

नगरपालिका अंतर्गत वार्ड नंबर 14 स्थित रानीबंध निवासी अभिषेक राय घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण अपनी पढ़ाई स्ट्रीट लाइट के नीचे बैठकर करने को मजबूर है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 08:39 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 08:39 AM (IST)
अभिषेक की मदद को आगे आए आशिफ रजा, देंगे हर माह एक हजार रुपये
अभिषेक की मदद को आगे आए आशिफ रजा, देंगे हर माह एक हजार रुपये

संसू, राजगांगपुर : नगरपालिका अंतर्गत वार्ड नंबर 14 स्थित रानीबंध निवासी अभिषेक राय घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण अपनी पढ़ाई स्ट्रीट लाइट के नीचे बैठकर करने को मजबूर है। अपने घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए अभिषेक बड़ा होकर कुछ बनना चाहता है ताकि वह अपने माता-पिता को एक अच्छी जिदगी जीने को दे, इस सपने को साकार करने के लिए कक्षा सात में पढ़ने वाला अभिषेक घर में लाइट ना होने से स्ट्रीट लाइट के नीचे पढ़ने को मजबूर है। अभिषेक के बारे में कांग्रेस के राजगांगपुर विधानसभा क्षेत्र के उपाध्यक्ष आशिफ रजा को पता चलने पर वह उसकी मदद को आगे आए। गुरुवार को आशिफ टीम के साथ रानीबंध स्थित अभिषेक की झोपड़ी में जाकर उसे कापी, किताब पेन पेंसिल आदि पढ़ाई के लिए जरूरत का समान उपलब्ध कराया। डा. जसबीर सिंह और आशिफ रजा और उनकी टीम ने अभिषेक को हर महीने एक हजार रुपये कक्षा दस तक देने का भरोसा भी दिया है। अभिषेक के पिता ने आशिफ रजा और उनकी टीम का अभिषेक की मदद के लिए आभार जताया है।

जपांग में महिला की अस्वाभाविक मौत : सदर थाना अंतर्गत जपांग गांव निवासी महिला की अस्वाभाविक मौत हो गई। पुलिस द्वारा शव को जब्त करने के साथ इसकी जांच शुरू की गई है। जपांग गांव निवासी 46 वर्षीय सरोजिनी बसु की तबीयत अचानक बिगड़ने पर परिवार के लोग उसे सुंदरगढ़ सदर अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। चिकित्सक को मौत को लेकर संदेह होने पर पुलिस को सूचित किया गया। सदर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर लिया। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की बात पुलिस की ओर से कही गई है।

chat bot
आपका साथी