थंडरिंग से टूटा घर का एसबेस्टस

मानसून के दस्तक देते ही शहर में दो दिनों से जमकर बारिश हो रही है

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 08:45 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 08:45 AM (IST)
थंडरिंग से टूटा घर का एसबेस्टस
थंडरिंग से टूटा घर का एसबेस्टस

संसू, राजगांगपुर : मानसून के दस्तक देते ही शहर में दो दिनों से जमकर बारिश हो रही है गुरुवार की शाम को अचानक मूसलाधार बारिश संग आकाशीय बिजली गिरने से वार्ड नंबर 16 स्थित भट्टापाड़ा निवासी दुर्योधन गौड़ के घर का एसबेस्टस टूट कर गिर गया। हालांकि उस समय परिवार अन्यत्र होने से किसी को कोई चोट नहीं लगी। दुर्योधन के घर में बारिश का पानी भी घुस गया। ड्यूटी से घर लौटने पर दुर्योधन को इसका पता चला। इसके बाद दुर्योधन ने परिवार के साथ मिलकर किसी तरह घर में घुसा बारिश का पानी निकाला। हालांकि एसबेस्टस टूट जाने से परिवार परेशानी में आ गया है। पीड़ित परिवार ने स्थानीय प्रशासन से सहायता की मांग की है। सहायता राशि के लिए बैंक में उमड़ी भीड़ : कोरोना काल में राज्य भर में लॉकडाउन और शटडाउन लागू रहने से फुटपाथी दुकानदारों की आर्थिक हालत दयनीय हो गई है। इस साल भी राज्य सरकार की ओर से पंजीकृत अस्थाई दुकानदारों के लिए सहायता राशि की घोषणा की गई है। यह सहायता राशि राउरकेला महानगर निगम (आरएंमसी) की ओर से लाभुकों के बैंक खाते में भेजी जा रही है। खाते से उक्त सहायता राशि निकालने और पता करने के लिए गुरुवार को डेली मार्केट स्थित बैंक ऑफ इंडिया में सैकड़ों की संख्या में दुकानदारों की भीड़ उमड़ी। हालांकि बैंक के सुरक्षा कर्मी ने कोविड नियम के तहत सभी को बैंक के अंदर जाने दिया। हालांकि इसे लेकर कई बार धक्का-मुक्की की स्थित उत्पन्न हो गई। दुकानदारों ने बैंक प्रबंधन पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है।

chat bot
आपका साथी