बीरमित्रपुर व कुआरमुंडा में 55 यूनिट रक्त दान

ओडिशा मो परिवार एवं जीवन बिंदु के सहयोग से शुक्रवार को बीरमित्रपुर एवं कुआरमुंडा में रक्तदान शिविर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:40 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:19 AM (IST)
बीरमित्रपुर व कुआरमुंडा में 55 यूनिट रक्त दान
बीरमित्रपुर व कुआरमुंडा में 55 यूनिट रक्त दान

संवादसूत्र, बीरमित्रपुर : ओडिशा मो परिवार एवं जीवन बिंदु के सहयोग से शुक्रवार को बीरमित्रपुर एवं कुआरमुंडा में रक्तदान शिविर लगाया गया। इन शिविरों में कुल 55 यूनिट रक्त राउरकेला सरकारी अस्पताल स्थित रेडक्रास ब्लड बैंक के लिए संग्रह किया गया। इन शिविरों का उद्घाटन राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक ने किया। बीरमित्रपुर बीआरआइ क्लब परिसर में आयोजित शिविर में बतौर अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष एमा एक्का सहित पूर्व विधायक निहार सुरीन, चेयरमैन मखलू एक्का, वाइस चेयरमैन श्यामा साहू, सरपंच सुलेमान एक्का, अजीत राय, संदीप मिश्र, फूलचंद मिज, लारेंस बागे, गजेंद्र साहू, रोहित दीप, एजाज आलम, अजय सिंह की मौजूदगी में 30 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इसी तरह कुआरमुंडा ब्लाक कार्यालय के पास शिविर में कुआरमुंडा ब्लाक चेयरमैन मागदाली कंगाड़ी, जीवन बिंदु के संयोजक कुनो बिहारी दास, राजेंद्र कुजूर, राजेश हांसदा प्रमुख के सहयोग से 25 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

chat bot
आपका साथी