सुंदरगढ़ नपा क्षेत्र के लिए 5.03 करोड़ रुपये स्वीकृत

सुंदरगढ़ नगरपालिका क्षेत्र के विकास के लिए बीजू जनता दल की ओर से दिए गए प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दे दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Nov 2021 09:52 PM (IST) Updated:Sat, 20 Nov 2021 09:52 PM (IST)
सुंदरगढ़ नपा क्षेत्र के लिए 5.03 करोड़ रुपये स्वीकृत
सुंदरगढ़ नपा क्षेत्र के लिए 5.03 करोड़ रुपये स्वीकृत

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सुंदरगढ़ नगरपालिका क्षेत्र के विकास के लिए बीजू जनता दल की ओर से दिए गए प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दे दी है। शहर की 59 विकास योजनाओं के लिए 5.03 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। शहर के सात पार्क के लिए 76 लाख तथा सात पब्लिक जिम के लिए 32 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। राशि खर्च होने पर शहर के विकास को नई दिशा मिलेगी। यह बात बीजद जिला अध्यक्ष विनय टोप्पो व प्रदेश महासचिव योगेश सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कही है।

इस मौके पर योगेश सिंह ने बताया कि बीजद की ओर से 5-टी विभाग को 59 योजनाओं की सूची सौंपी गई थी। विभाग की ओर से इसके लिए राशि स्वीकृत करने साथ ही तीन महीने के अंदर इसका काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है। नगर पालिका क्षेत्र में सात पार्क के लिए 76 लाख रुपये, मुफ्त पब्लिक जिम के लिए 7.32 लाख, नौ शिशु क्रीड़ा उद्यान के लिए 37 लाख रुपये, एक मैदान के लिए 11 लाख, दस शौचालय के लिए 27 लाख, वेंडिग जोन निर्माण के लिए 12 लाख, नगरपालिका के 10 सड़क एवं ड्रेन निर्माण के लिए 2.43 करोड़, पांच सड़क के लिए 1.22 करोड़ रुपये का अनुदान स्वीकृत किया गया है। नगर अध्यक्ष सुरेंद्र भितरिया सहित सुनीता बिस्वाल, रंजना पंडा, बैकुंठ नायक, संतोष अमात, बेणु तांडिया, जन्म महापात्र आदि उपस्थित थे। बागडेगा घाटी में बाइक से गिर कर युवक जख्मी : कलुंगा पुलिस चौकी अंतर्गत बागडेगा घाटी में बाइक से गिरकर युवक जख्मी हो गया। उसे राउरकेला सरकारी अस्पातल भेजा गया है। पुलिस द्वारा वाहन को जब्त कर घटना की जांच की जा रही है। गर्जन गांव निवासी विकास कलुंगा से बुलेट बाइक लेकर गोटीदरह गया था। वहां से रात करीब दस बजे लौटने के दौरान बलंडा-गोटीदरह मार्ग पर बगडेगा घाटी बलानी मोड़ के पास संतुलन बिगड़ने से विकास गिर गया एवं उसे गंभीर चोट लगी। सूचना मिलने पर कलुंगा चौकी अधिकारी मौके पर पहुंचे तब तक स्थानीय लोग उसे लेकर उसके घर पहुंच गए थे। वहां से उसे इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी