बुर्ला हॉस्पिटल के 8 कोरोना योद्धा समेत 26 संक्रमित

संवाद सूत्र संबलपुर जिला में कोरोना संक्रमण का ग्राफ थोड़ा नीचे खिसका है। मंगलवार को सं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 08:27 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 08:27 PM (IST)
बुर्ला हॉस्पिटल के 8 कोरोना योद्धा समेत 26 संक्रमित
बुर्ला हॉस्पिटल के 8 कोरोना योद्धा समेत 26 संक्रमित

संवाद सूत्र, संबलपुर : जिला में कोरोना संक्रमण का ग्राफ थोड़ा नीचे खिसका है। मंगलवार को संबलपुर जिला के महानगर निगम क्षेत्र से 15 और तीन ब्लॉक से 11 नए मामले सामने आये। संक्रमितों में से आठ बुर्ला स्थित मेडिकल अस्पताल के कोरोना योद्धा हैं। उधर, रेंगाली थाना में कार्यरत एक कांस्टेबल पेट्रास टिग्गा की कोरोना से मौत हो गयी है। मंगलवार को संबलपुर रिजर्व पुलिस लाइन्स में जिला पुलिस की ओर से आयोजित शोकसभा में मृत कांस्टेबल के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

जिला प्रशासन की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, संबलपुर महानगर निगम अंतर्गत बुर्ला स्थित मेडिकल अस्पताल के 4 पुरुष और 4 महिला योद्धा कोरोना संक्रमित पाए गए। इनकी उम्र 25 से 50 के बीच है। इसी तरह, बुर्ला डॉक्टर्स कॉलोनी से 4 वर्षीय बच्ची, 29 वर्षीय महिला और 32 वर्षीय पुरुष संक्रमित पाए गए। बुर्ला डेली मार्केट इलाके के 68 वर्षीय एक वृद्ध को भी कोरोना संक्रमित पाया गया। इनके अलावा, स्थानीय अईंठापाली थाना अंतर्गत देहेरीपाली से 46 वर्षीय पुरुष और धनुपाली थाना अंतर्गत गोपालजी मंदिर इलाके से 21 वर्षीय युवती और 45 वर्षीय महिला को संक्रमित पाया गया। जुजुमुरा ब्लॉक अंतर्गत बाहम, भवानीपाली, हिरो गांव से एक और फलसाखलिया गांव की बुजुर्ग के अलावा धनकौड़ा ब्लॉक अंतर्गत चाऊंरपुर गांव से एक अधेड़े संक्रमित मिला है। रेंगाली ब्लॉक अंतर्गत रेंगलोई गांव से दो संक्रमित मिले हैं। इसी ब्लॉक अंतर्गत ठेलकुली स्थित भूषण पॉवर एंड स्टील संयंत्र के चार संक्रमित मिले हैं। बता दें, सोमवार को इस संयंत्र के समस्त कर्मचारियों को कोरोना संक्रमित बताते हुए एक मैसेज वायरल हुआ था। जिसके बाद प्रबंधन ने अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। गौरतलब है कि जिला में अबतक कोरोना संक्रमित 1195 मामले सामने आए हैं। इनमें से 506 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 686 विभिन्न कोविड अस्पताल और केयर सेंटर में इलाजरत हैं। जिला में सोमवार तक 2 की मौत हुई थी, जबकि मंगलवार के दिन एक और मौत हुई।

chat bot
आपका साथी