जेएसडब्ल्यू परिवार ने संग्रह किया 20 यूनिट रक्त

जेएसडब्ल्यू सीमेंट कारखाना तेलीघना सब सेंटर में सोमवार को विश्व रक्तदान दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 07:35 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 07:35 AM (IST)
जेएसडब्ल्यू परिवार ने संग्रह किया 20 यूनिट रक्त
जेएसडब्ल्यू परिवार ने संग्रह किया 20 यूनिट रक्त

संसू, राजगांगपुर : जेएसडब्ल्यू सीमेंट कारखाना, तेलीघना सब सेंटर में सोमवार को विश्व रक्तदान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्लांट हेड अनिल मिश्रा की अगुवाई में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बेनेडिक्ट तिर्की, बीजद के जिला अध्यक्ष विनय टोप्पो, वैकुंठ नायक, विनोद टोप्पो, सरपंच बिमला बारला, प्लांट के मैकेनिकल हेड रोहित कुमार, सीएसआर प्रमुख संग्राम केशरी सहित बीस से अधिक कर्मचारियों ने मौजूद रहकर रक्तदान किया। इस मौके पर अनिल मिश्रा ने कहा कि 14 जून 2005 में रक्तदान दिवस की शुरुआत की गई थी। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य है खून की कमी से लोगों की जान न जाएं। तब से हर साल 14 जून को ये दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह दिवस मुख्य रूप से लोगों के बीच जागरूकता फैलाने और स्वैच्छिक अवैतनिक रक्तदाताओं के योगदान से जीवन बचाने को पहचान के लिए मनाया जाता है। अपना रक्तदान किसी के लिए जीवन दान हो सकता है इसलिए इसे महादान भी कहा जाता है। वैसे भी रक्तदान से किसी की जिदगी बचाने के साथ खुद को भी स्वस्थ रखने में मददगार साबित होती है। जीवन बिंदु ने 60 यूनिट रक्त संग्रह कर आरजीएच को दिया : विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य पर राज्य सरकार के जीवन बिदु कार्यक्रम के तहत विधायक शारदा प्रसाद नायक के नैतृत्व सोमवार को राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) के ब्लड बैंक रक्तदान शिविर लगा गया। इस अवसर पर उदघाटन के समय आरजीएच के बल्ड बैंक के डाक्टरों की टीम और तकनीकी कर्मचारीयों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। जीवन बिदु के पदाधिकारी तथा बीजद के टाउन अध्यक्ष गगन पंडा टाऊन, बीजद के अल्पसंख्यक के युवा नेता एजाज अहमद उर्फ गुड्डू, बीजद के पीआरओ जयंत मिश्रा, सुशांत राउत आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर जीवन बिदु की ओर से 60 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस अवसर पर रक्तदान करने वालों का विधायक शारदा प्रसाद नायक ने हौसला बढ़ाया।

chat bot
आपका साथी