भोइपाली में लगाये गए 120 फलदार पौधे

अंचल के भोईपाली गांव में बुधवार को सार्वजनिन पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 12:49 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:20 AM (IST)
भोइपाली में लगाये गए 120 फलदार पौधे
भोइपाली में लगाये गए 120 फलदार पौधे

संवादसूत्र, बड़गांव : अंचल के भोईपाली गांव में बुधवार को सार्वजनिन पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां खाली सरकारी जमीन पर आम, कटहल समेत अन्य फलदार पौधे लगाए गए। गांव के लोगों ने पौधों की देखभाल करने की जिम्मेदारी ली है। मुख्य अतिथि तलसरा के विधायक भवानीशंकर भोई ने ग्रामीणों को पौधों का महत्व बताया तथा उजड़े जंगल को फिर से हर भरा बनाने का आह्वान किया।

बागबुड़ापाड़ा भोईपाली की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा के प्रदेश सचिव टंकाधर त्रिपाठी, वरिष्ठ नेता रंजन पटेल ने पौधरोपण कर की। यहां ग्रामीणों के द्वारा 120 आम, जामुन, कटहल आदि के पौधे लगाये गये तथा उन्हें घेरा लगाकर सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी ली। जिला परिषद सदस्य स्नेहलता बेजी, शिशिर राउतराय, बड़गांव कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रिसिपल नित्यानंद मिश्र, प्रताप महापात्र, बड़गांव भाजपा मंडल अध्यक्ष बाबुली प्रुसेट, जय जवान जय किसान कृषक संगठन के अध्यक्ष रवीन्द्र पटेल, फॉरेस्टर पंचानन सराफ प्रमुख शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी