शहीद किसानों को युवक कांग्रेस की श्रद्धांजलि

नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की घोषणा का संबलपुर जिला युवक कांग्रेस ने स्वागत करने समेत किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Nov 2021 09:54 PM (IST) Updated:Sun, 21 Nov 2021 09:54 PM (IST)
शहीद किसानों को युवक कांग्रेस की श्रद्धांजलि
शहीद किसानों को युवक कांग्रेस की श्रद्धांजलि

संवाद सूत्र, संबलपुर : नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की घोषणा का संबलपुर जिला युवक कांग्रेस ने स्वागत करने समेत किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है। शनिवार की शाम, जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष प्लावन बहिदार के नेतृत्व में कैंडल रैली का आयोजन किया गया। कांग्रेस कार्यालय से निकली यह रैली गोल बाजार चौक पहुंची, जहां शहीद किसानों की आत्मा की शांति व सदगति के लिए मौन प्रार्थना करने समेत श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस कार्यक्रम में युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आशुतोष स्वाईं समेत सुमित षाड़ंगी, विकास बेहरा, अश्विनी प्रधान, अंशुमान नंद, मौसम पटनायक, आलोक पटनायक, कविता महापात्र, अभिषेक नायक, मोहम्मद सुल्तान, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय भुइयां, सुरंजिनी बारिक, दीनबंधु परिडा, सरोज मिश्र, मोहम्मद वजीर सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे। एक ही दिन में दो साइकिल चोरी : पिछले कुछ दिनों से इलाके में चोरों का उपद्रव बढ़ गया है। सूचना के मुताबिक फर्टिलाइजर क्षेत्र के नयाडेरा निवासी चंदू कुम्हार साइकिल लेकर सुपर मार्केट सब्जी बाजार गया था। वहां साइकिल खड़ी कर सब्जी खरीदने लगा। जब वह वापस लौटा तो साइकिल गायब थी। इसी तरह बिरजू कुंवर की साइकिल फूड कोर्ट के पास से चोरी हो गई। वह साइकिल लेकर फूड कोर्ट पहुंचा था। जहां वह खाना खाने गया था। लौटने पर उसने अपनी साइकिल नदारत पाई। हालांकि दोनों घटनाओं के संबंध में किसी तरह की शिकायत थाना में दर्ज नहीं हुई है। बता दें कि कुछ दिन पहले भी फूड कोर्ट के पास से एक छात्र की साइकिल किसी ने चुरा ली थी। साइकिल चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाने की मांग स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही है।

chat bot
आपका साथी