आश्रम के बच्चों को युवा कांग्रेस ने बांटी खाद्य सामग्री

गांधी और शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार के अपराह्न संबलपुर विधानसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस अध्यक्ष शेख हाशिम की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के तहत हीराकुद निकटस्थ लरपंक स्थित कल्पतरु अनंत आश्रम के बच्चों के बीच समय बिताने समेत उन्हें सूखा खाद्य सामग्री समेत पेन और खाता प्रदान किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 08:25 AM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 08:25 AM (IST)
आश्रम के बच्चों को युवा कांग्रेस ने बांटी खाद्य सामग्री
आश्रम के बच्चों को युवा कांग्रेस ने बांटी खाद्य सामग्री

संवाद सूत्र, संबलपुर : गांधी और शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में, शनिवार के अपराह्न संबलपुर विधानसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस अध्यक्ष शेख हाशिम की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के तहत, हीराकुद निकटस्थ लरपंक स्थित कल्पतरु अनंत आश्रम के बच्चों के बीच समय बिताने समेत उन्हें सूखा खाद्य सामग्री समेत पेन और खाता प्रदान किया गया। युवा कांग्रेस की ओर से आश्रम में रहने वाले करीब तीन दर्जन बच्चों को पढ़ लिखकर अच्छा नागरिक बनने और अपना भविष्य उज्ज्वल बनाने की सलाह दी गई। इस कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव आशुतोष स्वाईं, जिला अध्यक्ष प्लावन बहिदार, उपाध्यक्ष निखत परवीन, टिकू सिंह, विश्वजीत राय, कालिया नायक, विजय कुमार, कुसुम सहित अन्य कई गणमान्य शामिल हुए। मायुमं ने सफाई कर्मियों का सम्मान : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के जयंती अवसर पर, संबलपुर मारवाड़ी युवा मंच और संबलपुर शक्ति शाखा की साझेदारी में स्वच्छता सेनानियों का सम्मान किया गया। स्थानीय जिला मुख्य चिकित्सालय में आयोजित इस समारोह में जिला अस्पताल के 80 स्वच्छता कर्मचारियों का सम्मान व सत्कार किया गया। मुख्य जिला चिकित्सालय के सभागार में आयोजित इस सम्मान समारोह में उपस्थित समस्त सफाई कर्मचारियों ने उनके लिए सर्वप्रथम बार आयोजित इस सम्मान समारोह के प्रति करताल के साथ अपनी खुशी व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शशिभूषण पटेल मुख्य अतिथि, समाजसेवी सुधीर पुजारी सम्मानित अतिथि, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आशीष महावर, सचिव रितेश मित्तल, कार्यक्रम संयोजक कन्हैया सराफ, शक्ति शाखा की अध्यक्ष रश्मि अग्रवाल, सचिव चंचल अग्रवाल, संयोजक जयश्री केडिया सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी