लकड़ी का अवैध कारोबारी गिरफ्तार

बामड़ा वाइल्डलाइफ डिवी•ान के संरक्षित जंगल में छापेमारी कर वन विभाग ने सरगी लकड़ी के 25 चौखट 15 खेस का पट्टा समेत एक पिकअप वैन को जब्त कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 09:51 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 09:51 PM (IST)
लकड़ी का अवैध कारोबारी गिरफ्तार
लकड़ी का अवैध कारोबारी गिरफ्तार

संवाद सूत्र, बामड़ा : बामड़ा वाइल्डलाइफ डिवीजन के संरक्षित जंगल में छापेमारी कर वन विभाग ने सरगी लकड़ी के 25 चौखट, 15 खेस का पटरा समेत एक पिकअप वैन को जब्त कर आरोपित युधिष्ठिर रोहिदास को गिरफ्तार कर लिया है। वन विभाग के मोबाइल दस्ते में शामिल फॉरेस्टर सरोजिनी किसान, हरेकृष्ण मांझी व सुशील मांझी के साथ गश्त पर निकले थे। इसी दौरान पिकअप वैन का पीछा कर उसे शुक्रवार की भोर चार बजे पकड़ा गया। यह वैन बिलुंग के पास गड्ढे में फंस जाने के बाद वनकर्मियों के हाथ लगी। आरोपित युधिष्ठिर ने पूछताछ में बताया कि वह सोल नुआपाली के रिमिश मिज से ये लकड़िया लेकर आ रहा था। रेंजर विश्वनाथ मेहेर ने इस मामले में वन विभाग की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर इसकी जांच करने की जानकारी दी है।

chat bot
आपका साथी