कैंसर हास्पीटल की मांग को लेकर प्रदर्शन

बरगढ़ जिला के कैंसर हास्पीटल स्थापित किए जाने की मांग को लेकर गुरुवार क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 06:04 PM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 06:04 PM (IST)
कैंसर हास्पीटल की मांग को लेकर प्रदर्शन
कैंसर हास्पीटल की मांग को लेकर प्रदर्शन

संसू, संबलपुर : बरगढ़ जिला के कैंसर हास्पीटल स्थापित किए जाने की मांग को लेकर गुरुवार को पश्चिमांचल एकता मंच की ओर से बुर्ला स्थित संबलपुर विश्वविद्यालय के सामने धरना दिया गया। इस दौरान भारी बारिश के बावजूद मंच के कार्यकर्ता और विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने छाता लेकर धरना में शामिल रहे और बरगढ़ में कैंसर हास्पीटल की आवश्यकता को देखते हुए सरकार से इसकी मांग की।

पश्चिमांचल एकता मंच के संबलपुर जिला आवाहक शाश्वत पंडा के नेतृत्व में आयोजित इस धरना में सौम्य संकल्प पंडा, अविनाश बाग, पूनम दास, शुभंकर साहू, केशव साहू, चांद चरण सेठ, विजय बेहेरा, दीपक साहू, मंगल माझी, प्रज्ञा दास एवं कई अन्य शामिल रहे। मंच की ओर से बताया गया है कि देश में कैंसर मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। इसके लिए देश में गिने चुने कैंसर हास्पीटल है। देश में कैंसर के सर्वाधिक मरीज पंजाब के भ¨टडा में है। जबकि ओडिशा का बरगढ़ जिला द्वितीय स्थान पर। हाल ही में ओडिशा सरकार और टाटा मेमोरियल हास्पीटल प्रबंधन के बीच ओडिशा में कैंसर हास्पीटल स्थापित किए जाने को लेकर समझौता हस्ताक्षरित हुआ है। ऐसे में यह हास्पीटल बरगढ़ में स्थापित किए जाने की सख्त आवश्यकता है। इस धरना में मंच के समीर रंजन बाबू, राहुल मोदक, मानस रंजन बक्सी भी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी