संबलपुर में 6917 लीटर पीडीएस केरोसिन जब्त

पिछले कई महीनों के अंतराल के बाद संबलपुर में फिर जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) केरोसिन की जमाखोरी का पर्दाफाश हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 07:03 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 07:03 AM (IST)
संबलपुर में 6917 लीटर पीडीएस केरोसिन जब्त
संबलपुर में 6917 लीटर पीडीएस केरोसिन जब्त

संवाद सूत्र, संबलपुर : पिछले कई महीनों के अंतराल के बाद संबलपुर में फिर जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) केरोसिन की जमाखोरी का पर्दाफाश हुआ है। संबलपुर मंडल विजिलेंस और संबलपुर सिविल सप्लाई के अधिकारियों की साझा टीम ने स्थानीय बरेईपाली स्थित गार्लिक गोदाम में औचक जाच-पड़ताल कर 6 हजार 917 लीटर पीडीएस केरोसिन जब्त करने समेत गोदाम के मालिक दीपक गोयल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

संबलपुर मंडल विजिलेंस अधीक्षक सारा शर्मा के सूत्र के अनुसार, स्थानीय खेतराजपुर थाना अंतर्गत तालभट्टापाड़ा निवासी दीपक गोयल के बरेईपाली स्थित गार्लिक गोदाम में अवैध रुप से पीडीएस केरोसिन की जमाखोरी के बारे में सूचना मिलने के बाद मंगलवार को विजिलेंस और सिविल सप्लाई अधिकारियों की टीम ने गोदाम में औचक जाच पड़ताल कर 6 हजार 917 लीटर (33 बैरेल) पीडीएस केरोसिन जब्त किया। इस बारे में गोदाम मालिक दीपक गोयल से पूछताछ करने और कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर केरोसिन को जब्त करने समेत मालिक दीपक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जाच शुरू कर दी है। जब्त पीडीएस केरोसिन की कीमत 2 लाख 98 हजार 348 रुपये बताई गई है। कुतरा में बाइक से गिरकर युवक जख्मी : कुतरा बस स्टैंड पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार युवक संतुलन बिगड़ने से गिर गया एवं उसे सिर में गंभीर चोट लगी। उसे इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया है। पुलिस वाहन को जब्त करने के साथ ही इसकी जांच कर रही है। कुतरा ब्लाक के कटंगझरिया गांव निवासी सुदीप तिर्की बाइक से सियालजोर की ओर जा रहा था। कुतरा बस स्टैंड पेट्रोल पंप के पास उसने संतुलन खो दिया एवं गिरने से उसे गंभीर चोट लगी। उसे पहले कुतरा अस्पताल लाया गया जहां हालत नाजुक होने के कारण राउरकेला सरकारी अस्पताल स्थानांतरित किया गया है। उसे अस्पातल ले जाने के लिए एंबुलेंस बुलाने के बाद भी काफी देर तक नहीं पहुंचने पर लोगों में आक्रोश देखा गया।

chat bot
आपका साथी