ओसीसीएल के सीनियर मैनेजर के पास 2 करोड़ 27 लाख की संपत्ति

नगर में पदस्थ ओडिशा कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ओसीसीएल) के सीनियर मैनेजर रंजन कुमार डाग के पास 2 करोड़ 27 लाख की चल-अचल संपत्ति का खुलासा संबलपुर मंडल की विजिलेंस टीम ने की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 10:09 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 10:09 PM (IST)
ओसीसीएल के सीनियर मैनेजर के पास 2 करोड़ 27 लाख की संपत्ति
ओसीसीएल के सीनियर मैनेजर के पास 2 करोड़ 27 लाख की संपत्ति

संवाद सूत्र, संबलपुर : नगर में पदस्थ ओडिशा कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ओसीसीएल) के सीनियर मैनेजर रंजन कुमार डाग के पास 2 करोड़ 27 लाख की चल-अचल संपत्ति का खुलासा, संबलपुर मंडल की विजिलेंस टीम ने की है। संबलपुर विजिलेंस के सूत्र के अनुसार, ओसीसीएल के सीनियर मैनेजर रंजन कुमार डाग के पास आय से अधिक की संपत्ति होने की शिकायत मिलने के बाद सोमवार को विजिलेंस के दो डीएसपी, तीन इंस्पेक्टर की टीम ने विजिलेंस जज की ओर से जारी सर्च वारंट के बल पर जाच पड़ताल शुरू की गई। सीनियर मैनेजर डाग के तीन ठिकानों पर देर शाम तक चली जाच-पड़ताल के दौरान संबलपुर में डाग परिवार का एक आलीशान तीन मंजिला मकान, एक दोपहिया वाहन, बैंकों में जमा 16 लाख 93 हजार रुपये, बीमा कंपनियों में जमा 21 लाख 15 हजार रुपये की प्रीमियम राशि, संबलपुर में 6 और सोनपुर जिला में एक प्लाट, सोने-चांदी के गहने, कीमती घरेलू उपकरण के अलावा नकद 1 लाख 45 हजार 850 रुपये का पता चला। कुल चल-अचल संपत्ति का आकलन 2 करोड़ 27 लाख रुपये का किया गया है। उपनगर बुर्ला में युवक ने की खुदकुशी : उपनगर बुर्ला के ताल झोपड़ीपाड़ा इलाके में रहने वाले 20 वर्षीय युवक सूरज निहाल ने रविवार को घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। इसकी खबर लगने के बाद बुर्ला पुलिस ने अपमृत्यु का मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद घटना की जाच पड़ताल कर रही है। बताया गया है कि सूरज निहाल टाइल मिस्त्री का काम करता था। रविवार को जब परिवार के लोग कहीं गए थे और सूरज घर में अकेला था तभी उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। परिवार वाले जब वापस घर लौटे तब एसबेस्टस की सीलिंग के बीम से सूरज के शव को झूलते देखा तब पुलिस को सूचित किया। सूरज ने एक साड़ी को सीलिंग के बीम से बाधकर गले में फंदा लगा लिया था। खुदकुशी की वजह का पता नहीं चल सका है।

chat bot
आपका साथी