सहकारी समिति के सचिव के ठिकानों पर छापा

आय से अधिक संपति अर्जित करने की शिकायत मिलने के बाद शुक्रवार को संबलपुर मंडल विजिलेंस अधिकारियों और विभागीय बरगढ़ के डीएसपी वीरेंद्र नायक की टीम ने बरगढ़ जिला के पदमपुर उपसंभाग के बोडेन स्थित सहकारी समिति के सचिव खगेश्वर बेहरा के छह ठिकानों की तलाशी ली।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Jul 2019 09:37 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jul 2019 06:46 AM (IST)
सहकारी समिति के सचिव के ठिकानों पर छापा
सहकारी समिति के सचिव के ठिकानों पर छापा

संसू, संबलपुर : आय से अधिक संपति अर्जित करने की शिकायत मिलने के बाद शुक्रवार को संबलपुर मंडल विजिलेंस अधिकारियों और बरगढ़ विजिलेंस डीएसपी वीरेंद्र नायक की टीम ने बरगढ़ जिला के पदमपुर उपसंभाग के बोडेन स्थित सेवा सहकारी समिति के सचिव खगेश्वर बेहरा के छह ठिकानों की तलाशी ली। जिसके बाद उसके पास करीब एक करोड़ रुपये की चल-अचल संपति का खुलासा किया है। संबलपुर मंडल विजिलेंस सूत्र के अनुसार, शुक्रवार को सचिव खगेश्वर बेहरा के बोडेन स्थित कार्यालय, आवास, निजी मकान, पैतृक मकान और बलांगीर जिला के बेलपाडा स्थित ससुराल में तलाशी ली गई। तलाशी के बाद विजिलेंस को सचिव बेहरा के पास 80 लाख 40 हजार 270 रुपये की अचल संपति समेत 18,24,886 लाख रुपये की चल संपति होने का पता चला।

chat bot
आपका साथी