केसिगा रेंजर के पास 79 लाख की अवैध संपत्ति

रेढ़ाखोल में पदस्थ एक सहायक इंजीनियर को बीते सप्ताह आय से अधिक संपति अर्जित करने के आरोप में गिरफ्तार करने बाद आ विजिलेंस ने एक और सरकारी अधिकारी के ठिकानों पर तलाशी लेकर उसके पास करीब 79 लाख रुपये की आय से अधिक की संपति का खुलासा किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 11:26 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 06:15 AM (IST)
केसिगा रेंजर के पास 79 लाख की अवैध संपत्ति
केसिगा रेंजर के पास 79 लाख की अवैध संपत्ति

संवाद सूत्र, संबलपुर : रेढ़ाखोल में पदस्थ सहायक इंजीनियर के खिलाफ बीते सप्ताह आय से अधिक संपत्ति का खुलासा करने के बाद एक नये मामले में संबलपुर मंडल की विजिलेंस टीम इस बार केसिगा के रेंजर की 79 लाख की अवैध संपत्ति का पर्दाफाश किया है। आरोपित दीनबंधु मेहेर कालाहांडी जिला के केसिगा वन विभाग में कार्यरत है।

विजिलेंस सूत्र के अनुसार, केसिगा रेंजर दीनबंधु मेहेर के खिलाफ आय से अधिक की संपति होने की शिकायत मिलने के बाद बलांगीर के स्पेशल विजिलेंस जज द्वारा जारी सर्च वारंट के बल पर मंगलवार को रेंजर मेहेर के केसिगा स्थित सरकारी कार्यालय और सरकारी आवास समेत बलांगीर के तुलसी नगर स्थित निजी आवास में एक साथ तलाशी ली गई। इसमें रेंजर के पास कुल 78 लाख 86 हजार 710 रुपये की संपति का पता चला। इसमें 43 लाख 33 हजार 104 रुपये की अचल संपत्ति के अलावा 10 लाख 35 हजार 541 रुपये की कार, 3 कीमती बाइक समेत अन्य घरेलू उपकरण, बैंक और बीमा कंपनी में जमा 13 लाख 13 हजार 765 रुपये समेत नकद एक लाख 17 हजार रुपये का पता चला। इधर, रेंजर दीनबंधु मेहेर ने बताया कि पुलिस की गाड़ी से तस्करी की लकड़ी जब्त किये जाने की वजह से उनके खिलाफ यह कार्रवाई हुई है।

chat bot
आपका साथी