रेलवे महिला कल्याण संगठन ने कुलियों को दी यूनिफार्म

कोरोना महामारी के दौरान रेल यात्रियों के साथ साथ समाज की मदद करने की दिशा में अपने निरंतर प्रयासों के लिए पूर्वतट रेलवे महिला कल्याण संगठन की संबलपुर मंडल अध्यक्ष ईशा मलिक के नेतृत्व में संगठन की सदस्यों ने संबलपुर रेलवे स्टेशन की परिधि में अपनी निर्बाध और मूल्यवान सेवा प्रदान करने वाले कुलियों को यूनिफार्म वितरित किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 09:46 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 09:46 PM (IST)
रेलवे महिला कल्याण संगठन ने कुलियों को दी यूनिफार्म
रेलवे महिला कल्याण संगठन ने कुलियों को दी यूनिफार्म

संवाद सूत्र, संबलपुर : कोरोना महामारी के दौरान रेल यात्रियों के साथ साथ समाज की मदद करने की दिशा में अपने निरंतर प्रयासों के लिए, पूर्वतट रेलवे महिला कल्याण संगठन की संबलपुर मंडल अध्यक्ष ईशा मलिक के नेतृत्व में संगठन की सदस्यों ने संबलपुर रेलवे स्टेशन की परिधि में अपनी निर्बाध और मूल्यवान सेवा प्रदान करने वाले कुलियों को यूनिफार्म वितरित किया। इसी के साथ कुली विश्राम कक्ष के लिए एक एक्वागार्ड और एकीकृत प्रतीक्षालय में रेल यात्रियों के उपयोग के लिए एक एक्वागार्ड प्रदान किया गया। शौच के लिए गई नाबालिग तालाब में डूबी, मौत : स्थानीय मोतीझरण इलाके में अपने परिवार के साथ रहने वाली एक नाबालिग की मौत तालाब में डूब जाने से हो गई। मृत नाबालिग की पहचान तुलसी मुंडा के रूप में की गई है। मंगलवार की शाम, बुर्ला हॉस्पिटल में उसके शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मंगलवार के पूर्वान्ह, मोतीझरण इलाके में रहने वाली नाबालिग तुलसी मुंडा अकेले पास के तालाब की ओर शौच के लिए गई थी और तालाब में डूब गई थी। इसका पता चलने के बाद स्थानीय लोगों ने उसे तालाब से बाहर निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए, जहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अपमृत्यु का मामला दर्ज कर उसके शव का पोस्टमार्टम करा कर परिवार वालों को सौंपा तथा मामले की जांच कर रही है। सन्नी हत्याकांड में नाबालिग गया सुधार गृह : बीते 11 सितंबर को नुंआखाई के दिन, स्थानीय अईंठापाली थाना अंतर्गत दानीपाली के निकट गुटीय झड़प में मारे गए सौम्यरंजन बार उर्फ सन्नी मामले में पुलिस ने एक नाबालिग आरोपित को हिरासत में लिया। उसे जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष हाजिर कर राऊरकेला स्थित बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। इस मामले में अईंठापाली और खेतराजपुर पुलिस पहले भी पाच आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज चुकी है। गौरतलब है कि घटना वाले दिन बाइक के सामने एक युवक के आ जाने को लेकर झगड़े की शुरुआत हुई थी, जो कुछ देर में गुटीय झड़प में तब्दील हो गई। इसी झड़प के दौरान घटनास्थल से भागते सौम्यरंजन बार उर्फ सन्नी को दूसरे गुट के युवकों ने घेर लिया और निर्मम पिटाई की जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी। इसी मामले में पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए मंगलवार को एक नाबालिग को हिरासत में लेने के बाद उसे बाल सुधारगृह भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी