रिश्वतखोरी में रेवेन्यू सुपरवाइजर समेत दो गए जेल

पैतृक जमीन बंटवारे की फाइल को आगे बढ़ाने की खातिर आवेदनकर्ता थबिर मेहेर से दस हजार रुपये की रिश्वत वसूलने में संबलपुर विजिलेंस की टीम ने सोनपुर जिला के बीरमहाराजपुर तहसील कार्यालय के रेवेन्यू सुपरवाइजर नबेंद्र महाकुड और सेवानिवृत्त रेवेन्यू इंस्पेक्टर सह हाईटेक लैंड सेटलमेंट प्रोजेक्ट के प्रभारी बाबाजी साहू को शुक्रवार के दिन गिरफ्तार कर बलांगीर विजिलेंस जज की अदालत में हाजिर कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Feb 2021 07:27 PM (IST) Updated:Sat, 20 Feb 2021 07:27 PM (IST)
रिश्वतखोरी में रेवेन्यू सुपरवाइजर समेत दो गए जेल
रिश्वतखोरी में रेवेन्यू सुपरवाइजर समेत दो गए जेल

संवाद सूत्र, संबलपुर : पैतृक जमीन बंटवारे की फाइल को आगे बढ़ाने की खातिर आवेदनकर्ता थबिर मेहेर से दस हजार रुपये की रिश्वत वसूलने में संबलपुर विजिलेंस की टीम ने सोनपुर जिला के बीरमहाराजपुर तहसील कार्यालय के रेवेन्यू सुपरवाइजर नबेंद्र महाकुड और सेवानिवृत्त रेवेन्यू इंस्पेक्टर सह हाईटेक लैंड सेटलमेंट प्रोजेक्ट के प्रभारी बाबाजी साहू को शुक्रवार के दिन गिरफ्तार कर बलांगीर विजिलेंस जज की अदालत में हाजिर कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। संबलपुर मंडल विजिलेंस अधीक्षक सारा शर्मा के कार्यालय के सूत्र के अनुसार, सोनपुर जिला के बीरमहाराजपुर तहसील अंतर्गत टिकरापाड़ा निवासी थबिर मेहेर ने रिश्वत मांगे जाने को लेकर संबलपुर विजिलेंस से शिकायत की थी। उसने बताया था कि पैतृक जमीन के बंटवारे की फाइल को आगे बढ़ाने के लिए रेवेन्यू सुपरवाइजर द्वारा 10 हजार रुपये का रिश्वत मांगा जा रहा है। थबिर की शिकायत के बाद विजिलेंस ने योजना बनाकर थबिर को रासायनिक लेप लगे 10 हजार रुपये देकर गुरुवार, 18 फरवरी के दिन उसे बीरमहाराजपुर तहसील कार्यालय भेजा। बताते हैं कि तहसील कार्यालय के रेवेन्यू सुपरवाइजर नबेंद्र महाकुड ने रिश्वत का रुपया सेवानिवृत्त रेवेन्यू इंस्पेक्टर सह हाईटेक लैंड सेटलमेंट प्रोजेक्ट के प्रभारी बाबाजी साहू को देने को कहा। थबिर ने रिश्वत का रुपया बाबाजी को दिया तभी विजिलेंस की टीम ने औचक छापेमारी कर गवाहों की उपस्थिति में बाबाजी से रिश्वत का रासायनिक लेप लगा 10 हजार रुपया जब्त किया। पूछताछ के बाद इस रिश्वतखोरी में रेवेन्यू सुपरवाइजर नबेंद्र की मुख्य भूमिका होने का पता चलने के बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया और शुक्रवार, 19 फरवरी को जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी