श्रीअग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में लॉन टेनिस टूर्नामेंट संपन्न

अग्रकुल के पितामह श्रीअग्रसेन महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में मारवाड़ी युवा मंच संबलपुर उदय स्टार्स शाखा की ओर से पहली बार लॉन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 09:09 AM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 09:09 AM (IST)
श्रीअग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में लॉन टेनिस टूर्नामेंट संपन्न
श्रीअग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में लॉन टेनिस टूर्नामेंट संपन्न

संवाद सूत्र, संबलपुर : अग्रकुल के पितामह श्रीअग्रसेन महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में मारवाड़ी युवा मंच संबलपुर उदय स्टार्स शाखा की ओर से पहली बार लॉन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। स्थानीय जेल चौक निकटस्थ फोर-सी ग्राउंड स्थित वीर सुरेंद्र साय टेनिस अकादमी में यह टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में युवक-युवतियों दोनों के लिए विशेष प्रतियोगिताएं की जा रही हैं। इसमे 20 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।

शनिवार और रविवार को आयोजित इस टूर्नामेंट का उद्घाटन अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के युवा विकास एवं खेलकूद के राष्ट्रीय संयोजक पराग अग्रवाल ने किया। प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य सनोज अग्रवाल के साथ वीर सुरेंद्र साईं टेनिस अकादमी के कोच सुमित पंडा, संबलपुर उदय स्टार्स के अध्यक्ष सूरज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रियांशु अग्रवाल, खेलकूद संयोजक आयुष अग्रवाल, सुमित शर्मा, मयंक टेबड़ीवाल, धीरज अग्रवाल, मृदुल अग्रवाल, संस्कार शर्मा, बृजकिशोर बबईवाला, खेतराजपुर शाखा अध्यक्ष राकेश बेरीवाल, कमल केडिया, अरुण अजड़ीवाल, राकेश पंसारी, संबलपुर शाखा के श्याम सराफ, साकेत अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल के साथ साथ शताधिक खेलप्रेमी उपस्थित रहे। पंचायत की समस्याओं पर सांसद से की चर्चा : सुंदरगढ़ जिला के लाठीकटा ब्लाक के गर्जन व दलकी पंचायत में सड़क, पानी, बिजली एवं अन्य समस्या को लेकर रविवार को भाजपा प्रतिनिधियों ने सांसद जुएल ओराम से मिलकर विचार विमर्श किया। पंचायत चुनाव पर भी उनके साथ बातचीत की गई। भाजपा कलुंगा मंडल अध्यक्ष दाशरथी किसान की अगुवाई में प्रतिनिधियों ने समस्याओं से अवगत कराया एवं इसके समाधान के लिए ध्यान खींचा। पंचायत चुनाव निकट होने के कारण संगठन को मजबूत बनाने को लेकर भी चर्चा हुई। इसमें जिला सचिव आशिफ इकबाल, रंका खलको, देवनाथ ओराम, बुटुलाल बाड़ा, बुधुआ ओराम, चोकरो ओराम, आइता किसान, कृष्णा तिग्गा, संजीत खलको, कृष्णा कुंभकार, चिड़ा ओराम आदि लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी