चोरी के सामान के साथ दो गिरफ्तार

संवाद सूत्र संबलपुर एक-दो अगस्त की दरम्यानी रात लक्ष्मीडुंगरी चौक स्थित निर्माणाधीन माइक्रो कंप

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 08:56 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:20 AM (IST)
चोरी के सामान के साथ दो गिरफ्तार
चोरी के सामान के साथ दो गिरफ्तार

संवाद सूत्र, संबलपुर : एक-दो अगस्त की दरम्यानी रात लक्ष्मीडुंगरी चौक स्थित निर्माणाधीन माइक्रो कंपोजिग सेंटर परिसर से चोरी हुए एक वाटर पंप और पांच मोबाइल फोन के साथ संबद्ध खेतराजपुर पुलिस ने दो आरोपी हेमराज पटेल और गणेश चौहान उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों हीराकुद थाना अंतर्गत भंगामुंडा गांव के हैं। पूछताछ के बाद दोनों को गुरुवार के दिन न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

खेतराजपुर थानेदार ममता नायक के अनुसार, 2 अगस्त के दिन निर्माणाधीन माइक्रो कंपोजिग सेंटर के ठेकेदार शुभेंदु कुमार राउत ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि पहली अगस्त की रात जब निर्माणाधीन माइक्रो कंपोजिग सेंटर के मजदूर रात का भोजन करने के बाद सो रहे थे तभी निर्माणाधीन सेंटर परिसर से एक मोटर पंप और मजदूरों का पांच मोबाइल फोन चोरी हो गया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु करने समेत कॉल्स डिटेल रिपोर्ट की सहायता से चोरों तक पहुंच गयी और उन्हें चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार हेमराज के पास से चोरी का मोटर पंप और तीन मोबाइल फोन जब्त किया गया, जबकि गणेश उर्फ छोटू के पास से दो मोबाइल फोन जब्त हुआ।

chat bot
आपका साथी