मेरे राजनीतिक गुरु थे दिवंगत गंगा बाबू: हेमानंद

ओडिशा के पूर्व मंत्री तथा भुइयां समाज के अध्यक्ष गंगाधर प्रधान के एकादशा पर रविवार को उनके पैतृक गांव चेमड़ापाड़ा में शोकसभा हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 May 2019 09:06 PM (IST) Updated:Tue, 28 May 2019 06:37 AM (IST)
मेरे राजनीतिक गुरु थे दिवंगत गंगा बाबू: हेमानंद
मेरे राजनीतिक गुरु थे दिवंगत गंगा बाबू: हेमानंद

संवाद सूत्र, बामड़ा : ओडिशा के पूर्व मंत्री तथा भुइयां समाज के अध्यक्ष गंगाधर प्रधान के एकादशा पर रविवार को उनके पैतृक गांव चेमड़ापाड़ा (रायडीही) में शोकसभा हुई। शोकसभा में पूर्व मुख्यमंत्री हेमानंद बिस्वाल ने गंगाबाबू को अपना राजनीतिक गुरु बताते हुए उनके निधन को भुइयां समाज के लिए बड़ी हानि बताया। रामजी प्रसाद लाठ ने गंगाबाबू को सरल और निष्ठावान राजनेता बताते हुए उनके द्वारा जनजाति समाज की उन्नति को लेकर किए गए कार्यो को याद किया। पूर्व प्रशासनिक अधिकारी संतोष अमात, भाजपा नेता रंजन पटेल, गांगपुर रियासत की महारानी पद्मिनी शेखरदेव, तलसरा के विधायक भवानी भोई, राजगांगपुर विधायक डॉ. राजन एक्का, आरएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बिमल बिसि, राउरकेला एनआइटी के प्रोफेसर डॉ सरोज पटेल, भुइयां समाज के भीष्म देव प्रधान, महेंद्र चौधरी, भीष्म देव कालो, राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि राय, नेता साबिर हुसैन, दुष्मंत नायक, निमाई नायक, रविद्र नायक आदि ने गंगाबाबू को श्रद्धांजलि दी। दिवंगत गंगाबाबू के बीजू पटनायक, हरेकृष्ण महताब, नंदिनी शतपथी से भी अच्छे संपर्क थे।

chat bot
आपका साथी