तरुण मालानी बने उप्रामास के अध्यक्ष

उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की बैठक रविवार को राउरकेला के अमर भवन परिसर में आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 11:19 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 06:23 AM (IST)
तरुण मालानी बने उप्रामास के अध्यक्ष
तरुण मालानी बने उप्रामास के अध्यक्ष

जागरण संवाददाता, राउरकेला : उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की बैठक रविवार को राउरकेला के अमर भवन परिसर में आयोजित की गई। इसमें समाज के विकास तथा संगठन की मजबूती पर विचार विमर्श किया गया एवं प्रस्ताव पारित किए गए। इसमें आने वाले दिनों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गयी तथा इसके लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्व सम्मति ने तरुण मालानी को संगठन का अध्यक्ष चुना गया एवं इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई।

जोन उपाध्यक्ष विष्णु दयाल अग्रवाल की मौजूदगी में आयोजित इस कार्यक्रम में राउरकेला संबलपुर प्रभारी संतोष पारिक, उद्योग एवं व्यापार संगठन प्रमुख बृजमोहन अग्रवाल, हरियाणा नागरिक संघ के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल बरसुआंवाले, ब्राह्मण कल्याण सभा के अध्यक्ष दिलीप शर्मा समेत अन्य लोगों ने संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए अपने सुझाव दिये। खास कर उत्कल प्रदेश में रहने वाले मारवाड़ी समाज के लोगों को संगठन से अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने एवं विभिन्न सामाजिक कार्यों में उन्हें आमंत्रित करने एवं उनकी भागीदारी पर जोर दिया गया। इस मौके पर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें तरुण मालानी को अध्यक्ष, बबल गोयल को सचिव, ओमप्रकाश खंडेलवाल को उपाध्यक्ष तथा प्रतीक कयाल को कोषाध्यक्ष, प्रवीण गर्ग को प्रोग्राम चेयरमैन मनाया गया। लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए इसमें शारीरिक दूरी का पूरी तरह से पालन किया गया।

chat bot
आपका साथी