मृत युवती का शव परिवार से लेकर कराया पोस्टमार्टम
संवाद सूत्र, संबलपुर : सोमवार को रेढ़ाखोल ब्लॉक अंतर्गत लुहापंक पंचायत के बुढ़ीपानी गांव के समीप रेलपटरी से गायब एक युवती के शव को रेढ़ाखोल पुलिस ने मंगलवार को उसके परिवार वालों के कब्जे से जब्त कर लिया। रेढ़ाखोल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को उसके परिवार को सौंप दिया। इस मामले में पुलिस अपमृत्यु का मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है।
रेढ़ाखोल पुलिस के अनुसार, सोमवार को बुढ़ीपानी गांव के सुदर्शन देहुरी की बेटी पद्ममिनी देहुरी (21) का शव रेलपटरी पर देखे जाने की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तब शव गायब मिला। पता चला कि मृतका के परिवार और गांव के लोग पद्ममिनी का शव पुलिस को बताये बगैर ले गए थे। ऐसे में पुलिस ने मृतका के शव को उसके परिवार से वापस लाकर पोस्टमार्टम कराये जाने की कोशिश में जुट गयी। मंगलवार को पुलिस मृतका के गांव पहुंची। उसके परिवार और गांववालों से मिलकर कानूनी मामले के बारे में बताया और किसी तरह शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के लिए राजी कर शव को जब्त किया। बताया जा रहा है कि किसी बात से नाराज होकर पद्ममिनी ने सोमवार को अपराह्न ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी।