Odisha: एसटीएफ की छापेमारी, तेंदुआ की खाल, नाख़ून और दांत के साथ तीन गिरफ्तार

ओडिशा क्राइम ब्रांच की स्पेशल टास्क फ़ोर्स की टीम ने तीन अवैध शिकारियों को गिरफ्तार किया है इनके पास से एक तेंदुए की खाल 4 दांत और 11 नाख़ून जब्त हुए हैं। तीनों आरोपियों को 26 नवंबर को बरगढ़ एसडीजेएम की अदालत में हाजिर कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 08:35 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 08:41 AM (IST)
Odisha: एसटीएफ की छापेमारी, तेंदुआ की खाल, नाख़ून और दांत के साथ तीन गिरफ्तार
एसटीएफ की छापेमारी, तेंदुआ की खाल, नाख़ून और दांत के जब्‍त

संबलपुर, जागरण संवाददाता। ओडिशा क्राइम ब्रांच की स्पेशल टास्क फ़ोर्स की टीम ने बुधवार के दिन तीन अवैध शिकारियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक तेंदुए की खाल, 4 दांत और 11 नाख़ून जब्त किया। यह तीनों आरोपी खाल, दांत और नाख़ून लेकर बेचने बरगढ़ आए थे और इसकी गुप्त सूचना एसटीएफ को पहले मिल चुकी थी। तीनों गिरफ्तार आरोपी बरगढ़ जिला के भटली थाना अंतर्गत खजुरिया गांव के हैं। पूछताछ के बाद उनके खिलाफ भादंवि की धारा- 379 और 411 समेत वन्यप्राणी सुरक्षा एक्ट-1972 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।  बताया गया है की तीनों गिरफ्तार आरोपियों को 26 नवंबर के दिन बरगढ़ एसडीजेएम की अदालत में हाजिर कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। 

 एसटीएफ के सूत्र के अनुसार, बुधवार की सुबह बरगढ़ जिला के बरगढ़ थाना अंतर्गत भटली चौक में तेंदुए की खाल समेत दांत और नाख़ून की खरीद-फरोख्त की सूचना मिलने के बाद एसटीएफ की टीम ने योजना बनाकर औचक छापेमारी कर तीन लोगों को तेंदुआ के एक खाल, 4 दांत और 11 नाख़ून के साथ पकड़ा। थाने लाकर उनसे पूछताछ की गयी, लेकिन उनके पास से कोई वैध कागजात नहीं मिला और ना ही कोई संतोषजनक जवाब। ऐसे में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से जब्त खाल, दांत और नाखूनों को केमिकल जांच के लिए देहरादून स्थित वाइल्डलाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपी सत्यवान साहू, शौकी ठेठुआ और मैता भुए को बरगढ़ जिला के भटली थाना अंतर्गत खजुरीआ गांव का बताया गया है।

 पश्चिम ओडिशा में अवैध कारोबार :

18 अक्टूबर 2020-  सोनपुर जिला के उलुंडा में जिंदा पेंगोलिन के साथ एक गिरफ्तार ।

13 अक्टूबर 2020- सोनपुर जिला में एक तेंदुआ खाल के साथ एक गिरफ्तार ।

6 अगस्त 2019- संबलपुर जिला के किसिंडा से एक तेंदुआ खाल के साथ एक गिरफ्तार ।

20 जून 2019 - देवगढ जिला में एक तेंदुआ खाल के साथ 3 गिरफ्तार ।

16 मार्च 2019 - संबलपुर जिला के कुचिंडा में चार तेंदुआ खाल के साथ 7 गिरफ्तार । 

chat bot
आपका साथी