'फोन पर एसपी' का असर, अवैध पार्किंग हटी

संसू ब्रजराजनगर फोन पर एसपी कार्यक्रम अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। राजमार्ग के किन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 06:19 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:19 PM (IST)
'फोन पर एसपी' का असर, अवैध पार्किंग हटी
'फोन पर एसपी' का असर, अवैध पार्किंग हटी

संसू, ब्रजराजनगर : 'फोन पर एसपी' कार्यक्रम अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। राजमार्ग के किनारे गैरकानूनी पार्किंग के कारण हादसे बढ़ने की शिकायत के बाद पुलिस अधिक्षक के निर्देश पर मंगलवार को वहां से अवैध पार्किंग हटाई गयी।

बता दें कनकतोरा-झारसुगुडा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-49 के दोनों तरफ अवैध पार्किंग की वजह से सड़क संकीर्ण हो जाती है एवं आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं से जानमाल का नुकसान होता था। इस समस्या को गम्भीरता से लेते हुए ब्रजराजनगर एसडीपीओ दिलीप दास के नेतृत्व में ब्रजराजनगर थाना प्रभारी नलिता मोदी, बेलपहाड़ थाना प्रभारी रश्मिता बेहेरा समेत क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के अतिरिक्त परिवहन अधिकारी एस हेम्ब्रम इत्यादि ने नुआडिहि स्थित टोल गेट से बेलपहाड़ तक की सड़क को अवैध पार्किंग से मुक्त कराया। इस अवैध पार्किंग के हटने से नगरवासियों की बहुत पुरानी मांग पूरी हो गई है एवं उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि भविष्य में भी अवैध पार्किंग न होने देने की व्यवस्था करें।

chat bot
आपका साथी