संबलपुर जिला में अबतक 32 हजार 16 कोरोना संक्रमित

बीते करीब उन्नीस महीनों के दौरान संबलपुर जिला में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 32 हजार 16 हो चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 10:16 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 10:16 PM (IST)
संबलपुर जिला में अबतक 32 हजार 16 कोरोना संक्रमित
संबलपुर जिला में अबतक 32 हजार 16 कोरोना संक्रमित

संवाद सूत्र, संबलपुर : बीते करीब उन्नीस महीनों के दौरान संबलपुर जिला में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 32 हजार 16 हो चुकी है। इनमें गुरुवार के दिन मिले 4 नए संक्रमित भी शामिल हैं। सूबे में कोरोना संक्रमण के मामले में संबलपुर जिला का स्थान नौ पर है। इसी बीच, कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर फिर से लोगों में संक्रमण बढ़ने और लॉकडाउन को लेकर चिता देखी जा रही है। गौरतलब है कि संबलपुर जिला में 17 मई 2020 के दिन कोरोना संक्रमण का पहला मामला रेढाखोल ब्लॉक से सामने आया था। तब से लेकर अबतक जिला में कोरोना संक्रमण के ग्राफ में उतार-चढ़ाव बरकरार है। बीते उन्नीस महीनों के दौरान संभवत: कुछेक दिन ही जिला में कोई भी संक्रमित नहीं मिला।

जिला प्रशासन के सूत्र के अनुसार, पिछले एक सप्ताह से बुर्ला स्थित वीर सुरेंद्र साय इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च संस्थान कोरोना संक्रमण का नया ठिकाना बना हुआ है। गुरुवार को यहां से 3 नए संक्रमित मिले। अबतक इस संस्थान के करीब 80 विद्यार्थी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें दो हाऊस सर्जन भी शामिल हैं। संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए कई हॉस्टल और स्टॉफ क्वार्टर को माइक्रो कंटेनमेंट जोन और बफर जोन बनाया गया है और मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों को कोविड दिशानिर्देशों का पालन करने की सलाह देते हुए उनके हॉस्टल से बाहर कहीं आने जाने पर पाबंदी लगाई गई है। ट्रैक्टर की बैटरी चोरी, शिकायत दर्ज : बड़गांव थाना अंतर्गत पटुआबेड़ा गांव में घर के पास खडे़ ट्रैक्टर से बैटरी चुरा ली गई। इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पटुआबेड़ा निवासी दुर्गा माझी ने अपना ट्रैक्टर दामाद विश्वनाथ प्रधान के घर के पास खड़ा किया था। रात को अज्ञात लोग बैटरी निकाल कर फरार हो गए। सुबह इसका पता चलने के बाद दुर्गा माझी व विश्वनाथ ने उसकी तलाश की पर कुछ पता नहीं चला। इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

chat bot
आपका साथी